हम जानते हैं कि गर्मियों के सीज़न में ज़्यादातर लोग उत्तराखंड के मसूरी में घुमने के लिए जाते हैं। यहाँ देश विदेश के कोने कोने से लोग घूमने के लिए आते हैं। वहीं दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा के लोग भी इस जगह पर वेकेशंस मनाते हैं। लेकिन पर्यटकों को यहाँ जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिसमें सबसे बड़ी समस्या जाम की है। जाम के कारण न सिर्फ दिल्ली एनसीआर और के लोगों को बल्कि देहारादून से मसूरी जाने वालों को भी मुश्किल आती है।
लेकिन अब जल्द ही इस समस्या को खत्म करने की योजना तैयार हो चुकी है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देहारादून मसूरी मार्ग पर एक टनल बनाने की अनुमति दी गई है जिससे अब लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस टनल को बनाने का काम भी अब जल्द ही शुरू हो जाएगा।
टनल बनने से जाम से मिलेगा छुटकारा
दरअसल पर्यटकों को मसूरी जाने के मार्ग में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द ही लोगों को ये परेशानी भी खत्म होने वाली है। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ही देहारादून मसूरी मार्ग पर टनल बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है। ये टनल 2.74 किमी लंबी होने वाली है जिससे पर्यटकों को मसूरी आने जाने में काफी आसानी हो जाएगी। इस बारे में खुद नितिन गडकरी ने ही जानकारी दी है।
इस टनल का प्रस्ताव बहुत पहले ही केंद्र सरकार को भेजा जा चुका था लेकिन अब उस पर फैसला भी ले लिया गया है। अब इस योजना के लिए डीपीआर तैयार की जानी है जिसके लिए केंद्र सरकार ने कंपनी को भी चुन लिया गया है। पीक सीज़न में यहाँ पर्यटकों को ज्यादा परेशानी होती है लेकिन इस सुरंग के बनने से ये समस्या खत्म हो जाएगी। इस सुरंग का दिल्ली एनसीआर वालों को भी काफी फायदा मिलने वाला है ।
700 करोड़ की लागत से बनेगी सुरंग
बताया जा रहा है कि इस योजना को पूरा करने में करीब 700 करोड़ का खर्च आने वाला है। अब सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर उनका शुक्रिया किया है। एलएंडडी प्रमुख सचिव आरके सुधांशु के मुताबिक इस टनल का निर्माण हाथीपांव जाने वाली सड़क के जंक्शन के एक किमी आगे से मसूरी इंटरनेशनल स्कूल तक किया जाना है। अब इस सुरंग के बनने से मसूरी में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। जल्द ही अब इस योजना पर काम भी शुरू होने वाला है।