पानीपत शहर को जाम मुक्त कराने के लिए विधायक प्रमोद विज की कोशिश जल्द ही सच होने वाली है। उत्तर रेलवे ने सांसद संजय भाटिया व शहर विधायक प्रमोद विज के प्रयत्न से शहर में लगभग 21 करोड़ रुपये के ख़र्च से बनने जा रहे चार Underpass बनने के काम को शुरू करने के आदेश दें दिए है। विधायक विज ने शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए 4 अंडरपास को बनवाने के लिए चुनावी वादा किया था।
इन चार स्थानों पर बनेंगे अंडरपास
गोहाना रोड अंडरपास पहले से मौजूद इस अंडरपास के चौड़ीकरण पर लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। असंध रोड अंडरपास पानीपत के असंध रोड पुल के नीचे पहले से मौजूद अंडरपास का नवीनीकरण लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से होगा। बिशनस्वरूप कॉलोनी अंडरपास पानीपत शहर में नया अंडरपास होगा जो बिशनस्वरूप कॉलोनी को हाली पार्क व पुराने औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से इस अंडरपास का निर्माण होगा और असंध रोड पर भी दबाव कम होगा। आयकर कार्यालय के पास इस नए अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से होगा जोकि पानीपत के सेक्टर-6 क्षेत्र को ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ेगा।
Traffic का दबाव होगा कम
अब इन चार अंडरपास का कार्य शुरू होने वाला है। बता दें कि इनके निर्माण से शहर में यातायात सरल होगा एवं GT रोड सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और शहरवासियों को आनेजाने में परेशानी होगी। गोहाना रोड अंडरपास पहले से उपलब्ध इस अंडरपास को चौड़ा करने पर लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत होगी।
केन्द्रीय मंत्री ने जनता को दी बड़ी राहत
सांसद संजय भाटिया ने शहर को मिले इन चार अंडरपास के निर्माण कार्य की मंजूरी के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने शहर की समस्या को समझते हुए इस कार्य की स्वीकृति प्रदान कर जनता को बड़ी राहत दी है।