किसी भी प्रॉडक्ट को लॉंच करना काफी आसान होता है लेकिन इस प्रॉडक्ट को लोगों तक पहुंचाना वाकई बेहद कठिन काम होता है। लेकिन कहते हैं कि कुछ ठान लो तो वाकई कुछ भी किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे हगी प्रॉडक्ट और कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके प्रॉडक्ट आज काफी मशहूर हो चुके हैं और मार्केट में अपनी अलग पहचान भी बना चुके हैं।
इस कंपनी के प्रॉडक्ट आज लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं। इस कंपनी का शुरू करने का श्रेय वरुण और गजल अलख को जाता है। दोनों ने कई मुश्किलों के बाद अपना ये बिज़नस शुरू किया और आज वे इस काम से ही करोड़ों रूपये की कमाई कर रहे हैं।
ऐसे आया बेबी केयर प्रॉडक्ट बनाने का आइडिया
वरुण और ग़ज़ल हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं और आज अपनी कंपनी मामाअर्थ को ऊंचाइयों पर पहुंचा चुके हैं। दोनों ने 2016 में मिलकर मामाअर्थ बेबी केयर प्रॉडक्ट की शुरुआत की थी। उन्हें भी अंदाज़ा नहीं था कि उनके प्रॉडक्ट इतने पसंद किए जाएंगे और सैंकड़ों शहरों में उनकी कंपनी के प्रॉडक्ट पहचान बना चुके हैं। वरुण के पास भी 10 साल का मार्केटिंग अनुभव था जिसका इस्तेमाल उन्होंने अपनी कंपनी में भी किया।
दरअसल वरुण और ग़ज़ल अपने बच्चे के लिए ऐसे बेबी केयर प्रॉडक्ट ढूँढ रहे थे जिसमें मिलावट न हो लेकिन उन्हें ऐसा एक भी प्रॉडक्ट नहीं मिला जिसके बाद दोनों ने खुद की बेबी केयर प्रॉडक्ट कंपनी शुरू करने का फैसला किया। इसके लिए दोनों ने 25 लाख का निवेश किया जिसमें उनके पास अपनी शोध प्रयोगशाला भी थी।
100 करोड़ से ज्यादा की हो रही है कमाई
शुरुआत में इन प्रॉडक्ट ने ऑनलाइन में ख़ासी पहचान बना ली। आज ऑनलाइन माध्यम से ही ये प्रॉडक्ट 300 शहरों में 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों के घरों में अपनी जगह बना चुके हैं। वहीं आज इस बिज़नस से 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई हो रही है। अब इस कंपनी ने महिलाओं और पुरुषों के लिए भी कई प्रॉडक्ट को लॉंच कर दिया है।