गुरुग्राम में पार्किंग की समस्या हद से ज्यादा है । जिससे लोग कहीं भी अपने वाहनों को लगा देते हैं और इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लेकिन अब इस समस्या को दूर करने का काम किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम नगर निगम की खाली पड़ी ज़मीनों पर अब जल्द ही पार्किंग बनाई जाने वाले है जिससे लोगों को वाहनों को पार्क करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है। वहीं खास बात तो ये है कि ये पार्किंग फ्री होगी।
गुरुग्राम में 49 जगहों पर बनाई जा सकती है फ्री पार्किंग
गुरुग्राम में अक्सर पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द ही इस समस्या को खत्म किया जा सकता है। नगर निगम की खाली पड़ी ज़मीनों पर फ्री पार्किंग बनाने का प्लान किया जा रहा है। यदि ये प्लान पूरा होता है तो गुरुग्राम में पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। गुरुग्राम में 49 जगहों पर फ्री पार्किंग बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
सबसे पहले गुरुग्राम के सेक्टर 29 में फ्री पार्किंग की सुविधा दी गई थी जिसके बाद अब सेक्टर 29 की तर्ज पर ही गुरुग्राम की 49 जगहों पर भी फ्री पार्किंग सुविधा देने का प्लान किया जा रहा है। ये पार्किंग नगर निगम के खाली पड़े सरकारी भवनों, कम्यूनिटी सेंटर, पार्कों, शमशान घाटों और सरकारी गेस्ट हाउस में पार्किंग को बनाया जा सकता है। इन पार्किंग को 3 हज़ार से ज्यादा वाहनों को पार्क करने की क्षमता के अनुसार बनाया जाएगा।
मल्टीलेवल पार्किंग का अब तक पूरा नहीं हुआ है काम
गुरुग्राम के सदर बाज़ार और कमान सराय में पिछले कई सालों से मल्टीलेवल पार्किंग का काम किया जा रहा है लेकिन अब तक इस पार्किंग का काम पूरा नहीं हो पाया है। इससे आस पास के लोग भी ऐसे ही कहीं भी गाड़ियों को खड़ा कर देते हैं जिससे जाम लग जाता है।