यह खबर उन लोगों के लिए राहत भरी हो सकती है, जो दिल्ली-हरियाणा के रास्ते पंजाब के लुधियाना का सफर करते हैं। अब इन रास्तों पर जाने से हो सकती है पैसो की बचत इस खबर में आप को बताएँगे की कौन से वो 2 टोल प्लाजा है जो हमेशा के लिए समाप्त कर दिए है अब लुधियाना जाने के लिए इन 2 टोल प्लाजा पे रुकना नहीं पड़ेगा और नाही अब कोई टैक्स देना पड़ेगा साथ ही अब आप के समय की बचत भी होगी।
नई दिल्ली : देश में महंगाइ रुकने का नाम नहीं ले रही है। देश में हाइवे भी बनाए जा रहे हैं लेकिन टोल वसूली के मामले में तो यात्रियों की जेब भी ढीली हो रही है और हाइवे पर सफर करना काफी महंगा हो रहा है। लेकिन हाल ही में पंजाब सरकार ने यात्रियों को खास सौगात दी है। पंजाब में पड़ने वाले दो टोल प्लाज़ा को बंद कर दिया गया है।
पंजाब के सीएम मान ने टोल वसूली पर रोक लगाने का फैसला किया है। संगरूर और लुधियाना में पड़ने वाले दो टोल प्लाज़ा को बंद करने का काम किया गया है। कहा जा रहा है कि अब दिल्ली और हरियाणा से लुधियाना का सफर काफी सस्ता हो गया है।
पंजाब के दो टोल प्लाज़ा को किया गया बंद
दिल्ली से लुधियाना के बीच सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है बताया जा रहा है कि इस रूट पर सफर करना अब और भी ज्यादा सस्ता हो गया है। इस रूट पर पंजाब सरकार द्वारा दो टोल प्लाज़ा को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। ये टोल प्लाज़ा संगरूर और लुधियाना के धुरी व अमरगढ़ में पड़ते हैं जिन पर अब टोल वसूली करने पर रोक लगा दी गई है।
इस फैसले के बाद पंजाब सरकार ने कहा है कि वाहनों को खरीदते वक्त जो रोड टैक्स दिया जा रहा है वो क्यों दिया जा रहा है। इसलिए इन दो टोल प्लाज़ा का भुगतान इन रोड टैक्स को ही माना जाएगा। सीएम मान ने कहा है कि संगरूर से लुधियाना का सफर 70किमी का है जिस पर गाड़ी लेते वक्त 8% का रोड टैक्स दिया जाता है।
नहीं लुटने दिया जाएगा पंजाब का पैसा
सीएम मान सीएम मान ने बताया था कि इन टोल को 6 महीने और बढ़ाने की फाइल उनके पास आई थी जिसमें कहा गया था कि किसान आंदोलन और महामारी के कारण काफी घाटा हुआ है। लेकिन सीएम ने कहा है कि केंद्र सरकार के गलत फैसलों का भुगतान राज्य नहीं करेगा। सीएम ने कहा है कि पंजाब के लोगो का पैसा लुटने नहीं दिया जाएगा।