हरियाणा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग अलग हादसों में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई है। सोनीपत में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि महेंद्रगढ़ में चार लोगों जान गंवानी पड़ी। जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सोनीपत के मीमारपुर घाट पर अपने बेटे और भतीजे के साथ गए एक व्यक्ति की गणेश प्रतिमा विसर्जन में डूबने से मौत हो गई। बता दे कि 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। गणेश चतुर्थी को देशभर के कई राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
महेंद्रगढ़ में 9 लोग पानी की तेज धारा में बह गए
महेंद्रगढ़ में कनीना-रेवाड़ी मार्ग पर गांव झगडोली के पास नहर में यह हादसा हुआ है। गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए करीब नौ लोग पानी की तेज धारा से बह गए। देर रात आठ लोगों को नहर से बाहर निकाला गया। इनमें से चार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महेंद्रगढ़ के झगडोली गांव के पास गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए करीब 20-22 लोग नहर में गए थे। इस दौरान कई लोग नहर में डूब गए। अब तक 4 लड़कों की जान जा चुकी है और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया है। महेंद्रगढ़ डीसी जेके अबीर ने कहा कि बचाव कार्य जारी है।
जबकि उत्तर प्रदेश में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई एक दुखद घटना में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक ने उन्नाव के अस्पताल में दम तोड़ दिया. ये बच्चे भगवान गणेश की मूर्तियों को गंगा नदी में विसर्जित करने गए थे. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक की उन्नाव में इलाज के दौरान मौत हो गई. वे सभी कोतवाली सफीपुर इलाके में गंगा नदी में भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए गए थे, तभी ये यह घटना हुई.