हरियाणा में कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय वर्षा हुई। जिससे उस समय मौसम सुहाना हो गया। इसके बाद फिर से धूप निकलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। वर्षा आने के समय लाेगों को लगा कि आज का दिन गर्मी से छुटकारा देगा मगर जैसे-जैसे धूप बढ़ने लगी गर्मी भी बढ़ती दिखाई दी। हालांकि आने वाले समय में हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में लगातार गर्मी पड़ रही है।

सोमवार को दिन के तापमान में भी इजाफा देखने को मिला। वहीं बुधवार से प्रदेश में कुछ स्थानों में तेज वर्षा भी देखने को मिल सकती है। इसको लेकर मौसम विज्ञानी पहले ही सचेत कर चुके हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ की अक्षय रेखा दक्षिणवर्ती होने से सामान्य स्तिथि की तरफ बढ़ रही है।

साइकलोनिक सर्कुलेशन
राजस्थान के ऊपर एक साइकलोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना तथा बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवाओं में बदलाव पश्चिम से पूर्वी आने की संभावना से राज्य के मौसम में बदलाव संभावित है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से नमी वाली मानसूनी हवाएं आने से राज्य में 16 सितम्बर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में बादलवाई व हवाएं चलने की संभावना है।

वहीं 13 सितम्बर को उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की वर्षा तथा दक्षिण व पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके बाद 14 से 16 सितम्बर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना हैं । इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज वर्षा की भी संभावना बन रही है।