दिल्ली-हरियाणा होते हुए पंजाब के लुधियाना का सफर करने वालों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है. अब इस यात्रा के लिए लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं होगा। जी हां, इस खबर ने पंजाब से सटे राज्यों को भी सलाह दी है। पंजाब सरकार ने हाल ही में 2 टोल बूथ हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं।

यानी अब लोगों को इन दोनों टोल बूथों पर रुकना नहीं पड़ेगा और न ही लुधियाना जाने के लिए कोई टैक्स देना होगा. पंजाब सरकार के इस फैसले से इस हाईवे पर सफर कर रहे हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली है।

अब हमेशा के लिए हट गए टोल
आपको बता दे की पंजाब सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि जब वाहन खरीदते समय सड़क के रखरखाव के लिए लोगों से रोड टैक्स लिया जाता है तो फिर टोल टैक्स की क्या जरूरत है।यह कह कर पंजाब सरकार ने इन दोनों टोल बूथों को हमेशा के लिए हटा दिया।

पंजाब सरकार ने अपने आदेश में क्या कहा है
असल में, संगरूर से लुधियाना के बीच करीब 70 किमी की दूरी है, जिसके बीच में स्थित टोल प्लाजा को 6 महीने तक बढ़ाने की फाइल पंजाब सरकार के पास आ गई थी।जिस फाइल में कहा गया कि किसान आंदोलन और कोरोना के कारण टोल को नुकसान उठाना पड़ा, इसलिए संबंधित टोल को और 6 महीने तक चलने दिया जाए।लेकिन इस फाइल को रद्द करते हुए पंजाब सरकार ने साफ तौर पर कहा कि जब लोग वाहन खरीदते हैं तो उनसे 8 फीसदी रोड टैक्स वसूला जाता है क्योंकि ताकि सड़कों का रखरखाव किया जा सके। जब टोल राशि पहले ही रोड टैक्स के रूप में जमा हो जाती है, तो टोल टैक्स लगाने का क्या मतलब है, यह कहते हुए पंजाब सरकार ने इस टोल का समय बढ़ाने से इंकार कर दिया। यह कहकर पंजाब सरकार ने धुरी और अमरगढ़ के टोल प्लाजा को बंद करने के आदेश जारी कर दिए।ये सारी जानकारी पंजाब के सीएम ने स्वयं दी है।