रेलवे मंत्रालय की ओर से हरियाणा को बड़ी सौगात मिली है. रेलवे की ओर से हरियाणा के जींद जिलें में देश का पहला हाइड्रोजन गैस प्लांट (Hydrogen Gas Plant) स्थापित किया जाएगा. यह गैस प्लांट 2 हजार मीटर क्षेत्र में लगाया जाएगा. रेलवे विभाग की टीम ने जींद रेलवे जंक्शन के पास इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन चिह्नित की थी. रेलवे की मंजूरी मिलने के बाद इस प्लांट के निर्माण के लिए यहां GRP के पुराने क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है.
ढाई साल में पूरा होगा निर्माण कार्य
इस प्लांट का निर्माण कार्य करीब ढाई साल में पूरा होने की उम्मीद है और टेंडर के बाद लागत राशि को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड की टीम ने इस प्लांट के लिए जगह की तलाश में राज्य के कई स्टेशनों का दौरा किया था, लेकिन उपयुक्त जगह नहीं मिल पाई थी. हालांकि शुरुआत में यह प्लांट सोनीपत में लगाया जाना था, लेकिन जंक्शन के आसपास कोई उपयुक्त जगह नहीं मिली, जींद जंक्शन पर इस हाइड्रोजन गैस प्लांट के निर्माण के लिए अंतिम मंजूरी दे दी गई है.
फाइनल मंजूरी
रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड की टीम द्वारा प्रदेश में कई जगहों पर स्टेशनों का दौरा किया गया था, लेकिन रेलवे को अपने हिसाब से कोई उचित जगह नहीं मिल रही थी. इसके बाद रेलवे बोर्ड द्वारा जींद जंक्शन का दौरा किया गया था और प्लांट लगाने के लिए जगह को फाइनल मंजूरी प्रदान की है.
बता दें कि इस ट्रेन के आगे लगा इंजन चलते समय प्रदूषण नहीं फैलाता है और यह इंजन धुआं रहित होता है. वहीं इस इंजन की आवाज दूसरे डीजल इंजनों से कम होती हैं जिसके चलते ध्वनि प्रदुषण की समस्या से निजात मिलती है. जींद जंक्शन से वाया गोहाना होकर डीएमयू संचालित ट्रेन तीन चक्कर लगाती है वहीं एक ट्रेन दिल्ली से वाया नरवाना होकर कुरुक्षेत्र तक का सफर तय करती है.