सरकार द्वारा चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने की. समीक्षा बैठक के दौरान CM ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी गरीब व्यक्ति बिना मकान के रह रहे हैं, उनको जल्द से जल्द मकान मुहैया करवाया जाएगा, ऐसे व्यक्तियों को घर मुहैया करवाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है और आगे से प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बिना घर के नहीं रहना चाहिए.
बैठक में विभिन्न योजनाओं पर की गई चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान CM मनोहरलाल ने प्रदेश में लागू विभिन्न परियोजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड योजना, PM शहरी व ग्रामीण आवास योजना, PM जीवन ज्योति बीमा योजना, PM गति शक्ति योजना, PM ग्राम सड़क योजना, नई राष्ट्रीय नीति, अमृत सरोवर योजना पर चर्चा की गई और इन योजनाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो इन योजनाओं का लाभ उठाने के योग्य है, केवल उन्हीं व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाए.
बेघर लोगो के लिए CM ने जताई चिंता
वहीं CM ने बिना छत के रहने वाले गरीब लोगों पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आदेश दिए कि जिन व्यक्तियों के पास ना घर है, ना जमीन है, ऐसे लोगों के लिए कोई ऐसी योजना बनाओ जिससे सभी बेघर रहने वालो को घर मुहैया करवाया जा सके. पैसों की वजह से उनके घर बनाने का काम नहीं रुकना चाहिए, और जितनी जल्दी हो सके इस कार्य को गति दी जाए. वहीं दूसरी तरफ CM ने PM जीवन ज्योति की समीक्षा के दौरान एक मेकैनिज्म बनाने के आदेश दिए ताकि योग्य पात्रों को इसका लाभ मिल सके.
पूरे देश में अव्वल रही हरियाणा की DBT योजना
समीक्षा बैठक के दौरान CM को बताया गया कि हरियाणा द्वारा चलाई जा रही DBT योजना पूरे देश में अव्वल रही है. इसमें लगभग 150 योजनाओं को आधार Card से Link किया गया है. इन योजनाओं में से 56 योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा तथा बाकी 94 योजनाएं राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है.