दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ (एनएच-9) पर बहुत जल्द ही पांच फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इनमें तीन बहादुरगढ़ क्षेत्र में हैं तथा दो रोहतक में। साथ ही रोहतक के गांव खरावड़ से लेकर रोहतक तक सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। करीब 170 करोड़ रुपये की लागत से ये पांच फ्लाईओवर व सर्विस लेन बनाई जाएंगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) की ओर से टेंडर आवंटित कर दिया गया है।
एसएस बिल्डर कंपनी को यह टेंडर आवंटित किया गया है। कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही फ्लाईओवर और सर्विस लेन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इससे नेशनल हाइवे नौ पर सड़क हादसों में कमी आ जाएगी। इससे वहां पर वाहनाें की क्रासिंग निर्बाध होगी। राजमार्ग के वाहन फ्लाईओवर से फर्राटा भरेंगे तथा उसके नीचे से स्थानीय वाहन क्रास होंगे। बहादुरगढ़ में इन फ्लाईओवर की कई साल से मांग की थी। मुख्यमंत्री की ओर से ये फ्लाईओवर बनाने की घोषणा कर रखी थी।
बहादुरगढ़ में बाईपास पर एक फ्लाईओवर बालौर चौक और दूसरा नया गांव चौक पर होगा। तीसरा फ्लाईओवर रोहद बाईपास पर बनाया जाएगा। इन तीनों ही प्वाइंट पर फ्लाईओवर या अंडरपास की मांग शुरूआत से ही थी। राेहतक के सांपला में सांपला-बेरी रोड चौक के अलावा रोहतक बाईपास पर एक अन्य फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पांचों फ्लाईओवर व खरावड़ से रोहतक तक सर्विस लेन बनने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा और सड़क हादसे भी कम हो जाएंगे।
तीनों प्वाइंट पर हो चुके हैं अनगिनत हादसे
रोहद बाईपास तो काफी पहले बन गया था, लेकिन शहर के बाईपास को चालू हुए डेढ़ दशक का समय हुआ है। इस पर बालौर-सिदीपुर मार्ग और नयागांव-बादली मार्ग पर अंडरपास न होने से ये दोनों ही प्वाइंट काफी खतरनाक हैं। नया गांव चौक पर ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। यहां पर तो कुछ समय पहले एक हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
बहादुरगढ़ और बादली की तरफ जाने वाले वाहन भी हाईवे के ऊपर से ही क्रास करते हैं। दूसरी ओर दिल्ली-रोहतक की तरफ से तेज गति से वाहन आते हैं। ऐसे में यहां पर वाहनों का टकराव होता है। ऐसी ही स्थिति बालौर चौक पर भी है। यहां पर भी ठीक इसी तरह वाहन हाइवे के ऊपर से गुजरते हैं तो हादसा हो जाता है। वहीं रोहद बाईपास पर गांव के पास भी काफी जानलेवा घटनाएं हो चुकी हैं। इन तीनों ही जगहों पर लंबे समय से अंडरपास की मांग उठ रही थी
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने रखी थी सीएम के सामने मांग:
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़ बाईपास पर फ्लाईओवर या अंडरपास बनाने की मांग सीएम मनोहर लाल के सामने रखी थी। सीएम ने कौशिक की मांग पर घोषणा की थी और एनएचएआई को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। नरेश कौशिक ने फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर आवंटित किए जाने पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि अब बाईपास के सभी चौक-चौराहों पर दुर्घटनाएं नहीं होंगी। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। एनएच-9 पर पांच जगहों पर फ्लाईओवर और खरावड़ से रोहतक तक सर्विस लेन बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट पर 170 करोड़ रुपये की राशित खर्च होगी। टेंडर आवंटित हो गया है।