भारतीय रेल के रेलवे स्टेशनों को दोबारा विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है. जिसके तहत हरियाणा के फरीदाबाद जिले के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए चुना गया है. पुनर्विकास कार्यों से इस Railway Station पर रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष उन्नयन काम होंगे. यहां आने वाले यात्रियों को और भी बेहतरीन Service प्रदान की जाएगी.
परियोजना की कुल राशि 262 करोड़
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इसी प्रक्रिया में कल उद्योग भवन, नई दिल्ली में उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ कार्य योजना के बारे में निरीक्षण भी किया. केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जानकारी दी कि इस Project की कुल राशि रुपये 262 करोड़ है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना के तहत फरीदाबाद स्टेशन पर दोनों तरफ Iconic भवनों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर Airport की तरह आगमन व प्रस्थान की अलग-अलग Service मिलेगी.
मिलेगी मल्टी लेवल कार पार्किंग सर्विस
स्टेशन के दोनों तरफ Multi Level मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ 72 मीटर चौड़ाई का सुसज्जित स्थान होगा. इसके अलावा ज्यादा Capacity व स्थान युक्त Waiting Room, Food Court व इसके साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 12 मीटर चौड़े दो फुट ओवर ब्रिज भी स्थापित किए जाएंगे ताकि आने जाने में कोई भी समस्या में हो.
रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा स्मार्ट
नए प्रस्ताव के अनुसार रेलवे स्टेशन परिसर में ही स्थानीय Transport के लिए सुविधा का भी प्रावधान है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के भवन को Smart बनाया जाएगा तथा इसका विकास हरित भवन की तर्ज पर किया जाएगा.