आपने घड़ियों में बहुत सी वेराइटी देखी होगी लेकिन जिस घड़ी का हम यहां जिक्र कर रहे हैं वो शायद ही आपने देखी होगी. जब भी आप घड़ी में टाइम देखते हैं तो सिर उठाना पड़ता है लेकिन इस घड़ी में समय देखने के लिए आपको सिर झुकाना होगा. इसी लिए यह घड़ी अपने आप में बेहद खास है.

घड़ी बनी Selfie Point
बता दें कि फरीदाबाद के टाउन पार्क में लगी फूल घडी यानि फ्लोरल क्लॉक बेहद खास है. यह घड़ी किसी टावर या उंचाई पर नहीं बल्कि जमीन पर लगी हुई है. इस घड़ी को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं. घड़ी की खुबसूरती ऐसी है कि कोई भी अपने आप को इसके साथ फोटो लेने से नहीं रोक पाता है. फूलों से सजी यह घड़ी बिजली से चलती है. इस घड़ी की खास बात यह भी है कि बारिश, धूप, आंधी-तूफान का इस पर कोई असर नहीं पड़ता.
Switzerland से आया आइडिया
बीजेपी हरियाणा सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे विपुल गोयल ने बताया कि करीब 10 साल पहले वो स्विट्जरलैंड घूमने गए थे और वहां जिनेवा शहर के एक पार्क में फूलों वाली घड़ी लगी हुई थी जो बेहद ही आकर्षित थी. लोग उसकी खूबसूरती को निहार रहे थे और उसके साथ सेल्फी ले रहे थे. तभी उन्होंने ठान लिया था कि अगर वो विधायक बनें तो इस तरह की घड़ी अपने क्षेत्र में जरुर लगवाएंगे.
15 लाख रुपये में बनी है फ्लोरल क्लॉक
फूलों से सजी इस घड़ी की लागत 15 लाख रुपये है. इसको 2018 में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल (Former cabinet minister Vipul Goyal Haryana) ने बनवाया था. स्मार्ट सिटी के टाउन पार्क में स्वीटजरलैंड के जिनेवा में लगी घड़ी की तर्ज पर ये फूल घड़ी लगाई गई है. इस घड़ी को तीन महीने में नोएडा की राका इंटरप्राईजेज कम्पनी ने बनाया था. जिसे सीधे जीपीएस से जोड़ा गया है.

नगर निगम के पास है देख-रेख की जिम्मेदारी
घड़ी की देखरेख का जिम्मा नगर निगम के पास है. धरती के ऊपर बनी इस घड़ी में जिस तरह से पावर सपोर्ट दिया गया है. देखकर लगेगा जैसे यह सूर्य की रोशनी से चल रही हो. लेकिन जीपीएस सिस्टम से लैस इस घड़ी को देखने के बाद आप को पता नहीं चलेगा कि यह घड़ी बिजली से चलती है. क्योंकि घड़ी के आसपास फूलों की सजावट मिलेगी. यही वजह है कि टाउन पार्क की खूबसूरती में ये घड़ी चार चांद लगा रहा है.