हरियाणा के डिप्टी सीएम से हिसार के रहने वाले वीरेंद्र सांगवान ने अजीबो-गरीब फरमाइश की है। उन्होंने पत्र लिख देसी शराब की क्वालिटी को ठीक करने की मांग रखी है। उनके द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है, हालांकि इस पत्र में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पत्र में लिखा गया कि हम उपरोक्त आपका ध्यान दिलाना चाहते है और गुजारिश करते है कि आजकल जो देसी शराब कम्पनियों द्वारा बनाई जाती है वह बहुत ही घटिया स्तर की बनाई जा रही है। हम गरीब आदमी है और गरीब आदमी ही देशी शराब को पीते है।
जब हम पीकर किसी आदमी के पास बैठते है तो हमारे मुँह से इतनी बदबू आती है कि कोई पास बैठने ही नहीं देता अगर इसका फ्लेवर चेज हो जाए जिससे कि इसमें से बदबू ना आये तो हमें भी समाज में इज्जत से लोग देखे व घरवाली भी बदबू से परेशान न हों। हम भी राज्य का राजस्व बढाते है तो हमारी भी थोडी बहुत सुनी जानी चाहिये यह राज्य के सभी शराबी भाईयों की एक गम्भीर समस्या है। आपके पास यह महकमा भी है। आप इन सभी देशी शराब बनाने वाली कम्पनियों को आदेश दे सकते है कि इसको बदबू रहित बनाया जाए। हम अमन पसन्द नागरिक है। अतः हम सभी शराबी भाईयों की आपसे उम्मीद है कि आप इस विषय पर ध्यान देगें। अब इस पत्र को लेकर डिप्टी सीएम की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है ये देखना मजेदार होगा।