मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय दौरे पर सिरसा आए हुए हैं। रविवार शाम को विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वे बी ब्लाक में भाजपा नेता सागर केहरवाला के निवास पर पहुंचे। वहां एक धोती कुर्ता व सिर पर पगड़ी पहने बुजुर्ग को देखकर सीएम का चेहरा खिल गया। सीएम उसके पास गए और उसके दोनों हाथों को अपने हाथों में लेते हुए पूछा क्यों भाई बीरबल कैसे हो। घर परिवार में सब ठीक है। गांव में सब ठीक है। फसल पानी कैसा है।
बचपन का दोस्त
मुख्यमंत्री से मिले इस सम्मान से स्वयं बीरबल भी गदगद नजर आए। और कहा कि सीएम साहब सब ठीक है। मुख्यमंत्री ने सबको बताया कि ये उनके बचपन का दोस्त है बीरबल। गांव नीमला से है। बचपन में इसके साथ बहुत कबड्डी खेली है। खूब समय बिताया है दोनों ने एक साथ। सीएम साहब के अपने पुराने दोस्त के प्रति आत्मीय व्यवहार को देखकर वहां मौजूद हर किसी का चेहरा खिल गया।
मुख्यमंत्री अपने बचपन के दोस्त के साथ काफी देर तक खड़े रहे और दोनों दोस्त आपस में बातें करते हुए पुरानी यादों में खो गए। भाजपा नेता सागर केहरवाला ने बताया कि मुख्यमंत्री पुराने दोस्त से मिलकर अभिभूत नजर आए और करीब पांच मिनट तक दोनों दोस्त आपस में वार्तालाप करते रहे।
वर्णनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय सिरसा दौरे पर है। रविवार को उन्होंने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। इसके बाद श्री अरोड़वंश सेवा सदन के कार्यक्रम में गए। शाम को पंचायत भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सीएम मनोहर लाल सोमवार सुबह गांव चोरमार जाएंगे जहां वे झींगा मछली का प्रोजेक्ट देखेंगे । इसके पश्चात वे गांव मिठड़ी में जाएंगे जहां किसानों से भी रूबरू होंगे। इसके बाद वे वहां से हेलीकाप्टर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।