भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Poonia) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बेलग्रेड में जारी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल जीत इस चैंपियनशिप में 5वां मेडल जीतने वाले पहलेभारतीय पहलवान बन गए। इससे पहले बजरंग ने एक सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।
यह इस चैंपियनशिप में भारत का दूसरा मेडल है। एक ब्रॉन्ज विनेश फोगाट ने दिलाया था। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने अभियान का समापन दो मेडल के साथ किया है। यह इस चैंपियनशिप में भारत का दूसरा मेडल है। भारत के 30 रेसलर्स में सेयेदो ही पदक जीत सके।
पिछड़ने के बाद की शानदार वापसी
ब्रॉन्ज मेडल मैच में बजरंग ने 65 किग्रा वेट में जबरदस्त वापसी की है। पहले वे पुएर्टो रिको के खिलाड़ी सेबस्टियन रिवेरा से 6-0 से पिछड़ रहे थे। उसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 11-9 जीत अपने नाम कर ली।
क्वार्टर फाइनल हार गए थे बजरंग (Bajrang Poonia)
बजरंग पूनिया अपना क्वार्टर फाइनल मैच अमेरिका के यिआनी दियाकोमिहालिस से हार गए थे। उनके प्रतिद्वंद्वी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत मिली थी। रेपचेज के जरिए बजरंग कांस्य पदक के मैच में पहुंचे और मैच अपने नाम कर लिया।