हरियाणा में जल्द ही 12 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी। प्रदेश सरकार ने टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) के इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया सितंबर माह से ही शुरू करने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि स्थानीय युवाओं को तवज्जो दी जाएगी। सीटेट (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के बजाय केवल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। सीटेट को एचटेट के बराबर का दर्जा देने के फैसले को प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है।
इन पदों पर होगी भर्ती
7421 टीजीटी
5000 पीजीटी
2016-17 के बाद हो रही भर्ती, पहले आवेदन करने वालों को आयु-फीस में छूट
शिक्षकों की यह भर्ती वर्ष 2016-17 के बाद हो रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने वर्ष 2019, 2020 व 21 में टीजीटी और पीजीटी की भर्ती निकाली थी। 9361 पदों के लिए 27.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सामाजिक आर्थिक आधार व अनुभव के अंकों को लेकर नए मानदंड तय किए जाने के कारण सरकार ने जनवरी और मार्च में पदों को वापस ले लिया था। पहले आर्थिक सामाजिक आधार पर 10 अंक मिलते थे। अब इनको घटाकर पांच अंक कर दिया गया है। अब नए सिरे से पदों को विज्ञापित कर आवेदन मांगे जाएंगे। पहले आवेदन करने वालों को आयु और फीस में छूट रहेगी।