हरियाणा में ज्कई पर्यटक स्थल हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। हरियाणा में इन खूबसूरत पर्यटक स्थलो को देखने के लिए भी दूर दूर से लोग आते हैं। वहीं हरियाणा के पंचकुला में भी एक बेहद ही खास जगह है जिसकी सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। इस पर्यटक स्थल को देखने के लिए भी दूर दूर से लोग आते हैं।
हम हरियाणा के पंचकुला में बने पिंजौर गार्डन की बात कर रहे हैं। ये गार्डन बेहद ही खूबसूरत है जो हिमालय की पहाड़ियों से भी सटा हुआ है। 100 एकड़ में फैले इस गार्डन में मुगल वास्तु कला को भी देखा जा सकता है। इस गार्डन के अंदर ही कई खास जगह बनाई गई हैं जो बेहद ही खास हैं आइए जानते हैं
मुगल शैली में ही बनाया गया है ये गार्डन
पिंजौर गार्डन को मुगल नवाब फिदाई खान ने ही मुगल शैली में बनवाया था। कहा जाता है कि फिदाई खान उस समय पिंजौर के दौरे पर थे और वहाँ की खूबसूरती देखते हुए ही उन्होंने इस गार्डन का निर्माण करवाया था। कहा तो ये भी जाता है कि इस गार्डन का निर्माण औरंगजेब के लिए गर्मियों के लिए करवाया गया था। 1769 में ये गार्डन पटियाला राज्य को मिला और 1775 महाराजा अमर सिंह पटियाला के शासक थे और उन्होंने ही इस गार्डन को बेहतर तरीके से बनवाया।
ये गार्डन चार बाग पैटर्न में बनाया गया है। इस गार्डन में ही मिनी चिड़ियाघर, सुंदर टावर और जापान बगीचा है। इस गार्डन में भव्य टैरेस और मंडपों को देखा जा सकता है। इस गार्डन में ऊंट की सवारी भी की जा सकती है। इस गार्डन की वास्तु कला भी बेहद खास बताई जाती है। गार्डन में शीश महल भी है जो बेहद ही खूबसूरत है। इस गार्डन की चौथी छत पर जल महल भी है।
इस महीने लगता है गार्डन में मैंगो मेला
बता दें कि इस गार्डन में हर साल मैंगो मेले का आयोजन भी किया जाता है। ये मेला हर साल जुलाई महीने में ही आयोजित किया जाता है। दो दिन के लिए ही इस मेले का आयोजन किया जाता है। वहीं इस गार्डन में बैसाखी का त्यौहार भी ज़ोरों शोरों से मनाया जाता है। ये गार्डन पंचकुला से 16 और चंडीगढ़ से 22 किमी दूर है।