कर्ण स्टेडियम से प्रशिक्षण ले रहे दिव्यांग मनजीत स्वीमर ने एडवैंचर स्वीमिंग में हिस्सा लेकर अपनी टीम के साथ समुद्र में उतरकर एशियन रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि 12 डिग्री तापमान के ठंडे पानी में उत्तरी आयरलैंड के धोनाधाड़ी से स्कॉटलैंड के पोर्ट पैट्रिक तक 36 किलोमीटर को उन्होंने 14 घंटे 39 मिनट में तय किया है जो आज तक किसी दिव्यांग खिलाड़ी ने नहीं किया था।
स्वीमर मनजीत मूल रुप से दुबलधन जिला झज्जर के रहने वाले है। मनजीत ने बताया कि पूरे भारत से कुल 3 दिव्यांगों सहित 6 खिलाड़ियों का इस एडवैंचर स्वीमिंग के लिए चयन हुआ था। इनमें मनजीत सहित 3 खिलाड़ी दिव्यांग है। मनजीत ने बताया कि इस दौरान समुद्र के पानी का तापमान 12 डिग्री सैल्सियस था और वहां जैलीफिश का भी डर सता रहा था लेकिन उन्होंने हौसला बनाए रखा और 14 घंटे 39 मिनट में 36 किलोमीटर की दूरी तय कर दी।