पूरे हरियाणा में मौसम अचानक बदल चुका है दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. हरियाणा के पानीपत के साथ-साथ अन्य कई शहरों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी है. पानी भरने के कारण लोगों को बहुत समस्या हो रही है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अभी 48 घंटे तक बारिश चलती रहेगी. शुक्रवार यानी आज भी सुबह से ही बरसात जारी है. दो दिन की बारिश से पानीपत में जगह-जगह पानी भर गया है जिसके कारण परेशानियां हो रही है. शहर के कुछ Area पानी में डूब गए हैं.
स्कूल और ऑफिस बंद करने के लिए एडवाइजरी जारी
वीरवार को हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार 23 सितंबर को भी भारी बारिश के पूर्व अनुमान को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कारपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने कहा है कि वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने की अनुमति दें, ताकि बारिश की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और सड़क व ड्रेन बनाने वाली एजेंसियाँ उनकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य आसानी से कर सकें. जिले में स्थित सभी निजी शिक्षण संस्थानों को भी सलाह दी गई है कि वे 23 सितंबर को जनहित में अपने स्कूल अथवा कॉलेज में अवकाश घोषित करें.
तापमान में भी आई गिरावट
वीरवार को पानीपत में 27 व इसराना में 55 mm बारिश Record की गई. इसराना में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. रात से ही बारिश हो रही है जिसके कारण पानीपत की हालत खराब हो चुकी है. यदि जलभराव की बात की जाए तो सनौली रोड पर सबसे ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है. Temperature में भी कमी रिकॉर्ड की गई है. आपको बता दें कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. नगर निगम द्वारा दावे किए जा रहे थे कि वह कहीं भी पानी इकट्ठा नहीं होने देंगे लेकिन इसके बावजूद शहर के कई स्थानों पर पानी भर गया है.
स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे
अभी मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों में और भी तेज बारिश होगी. निगम प्रशासन ने दिल्ली से चार Machines मंगवाई थी लेकिन वह भी शहर को जलमग्न होने से नहीं रोक पाई. सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या GT रोड व असंध रोड, पुराना Industrial Area, सेक्टर 29 व तहसील कैंप का एरिया में हो रही है. तेज बरसात के चलते स्कूली बच्चों को और भी ज्यादा Problems हो रही है. जलभराव के कारण स्कूल बसे बच्चों को समय पर लेने नहीं आ रही है जिसके कारण बच्चों को घर पर ही रहना पड़ा
जीटी रोड पर रही जाम की समस्या
बारिश के कारण जीटी रोड पर जलभराव की स्थिति रही. जिसके कारण लंबा Traffic जाम हो गया. खादी आश्रम से गोहाना मोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम रहा. सुबह से ही लोग जाम की समस्या झेल रहे हैं. ट्रैफिक Police को भी जाम खुलवाने के लिए जटिल प्रयास करने पड़े.
कहां हुई कितनी बारिश
पानीपत 27 mm
इसराना 55 mm
समालखा 41 mm
बापौली 43 mm
मतलौडा 30 mm