हरियाणा में शिक्षा स्तर को सुधारने का काम तेजी से किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य भी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हर बेहतर सुविधा देने का है ताकि वे किसी से पीछे न रहे। इसके लिए सरकार द्वारा कई सुविधाएं भी सरकारी स्कूल के बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब गुरुग्राम के सरकारी स्कूल में विशेष पहल को शुरु किया गया है।
बताया जा रहा है कि ज़िले के अलग अलग सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को अलग अलग ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है जिससे स्टूडेंट्स की विषयों पर समझ और भी ज्यादा अच्छी हो सके। इन स्थलों के भ्रमण से विद्यार्थियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है।
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कराया जा रहा है खास स्थलों का भ्रमण
गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए खास पहल को शुरू किया गया है जिसमें सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को कई खास ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा 11वीं कक्षा के आर्ट्स एवं कॉमर्स विद्यार्थियों को बेहतर जानकारी देने के लिए ही ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराना शुरू किया गया है। इस यात्रा के लिए सिर्फ मेधावी छात्रों को ही मौका दिया जा रहा है।
ज़िला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ ने बताया है कि इस यात्रा के लिए ज़िले के 25 सरकारी स्कूलों के 100 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है। पांच दिनों के लिए इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया जाने वाला है। विद्यार्थियों और अध्यापकों को इस यात्रा के लिए रवाना किया जा चुका है। इस यात्रा में विद्यार्थियों को स्वर्ण मंदिर, अट्टारी वाघा बॉर्डर, करतारपुर सिटी, जलियांवाला बाग, और कुरुक्षेत्र के अहम स्थलों पर भ्रमण कराया जाएगा।
ये है इस भ्रमण का उद्देश्य
शिक्षा अधिकारी धनखड़ ने कहा है कि किताबों में पढ़ने से बच्चों को ज्यादा समझ नहीं आता है और वे किताबों में पढ़ने के बाद इन चीजों को जल्द ही भूल भी जाते हैं लेकिन इस भ्रमण से बच्चों के जहन में ऐतिहासिक स्थलों की छाप छूटेगी और उन्हें बेहतर तरीके से विषय समझ भी आएंगे। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों का ट्रिप भी कुछ दिन पहले ही आयोजित किया गया था जो सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।