हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार भी अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पदचिन्हों पर चलने लगी है। मानेसर नगर निगम ने आज शुक्रवार (23 सितम्बर) को गुरुग्राम के अंतर्गत आने वाले बाढ़गुर्जर गांव में कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर द्वारा कृषि भूमि पर अवैध तौर पर बनाई गई तीन मंजिला कोठी को बुलडोजर चलाकर जमींदोज़ कर दिया। इस दौरान गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
नगर निगम का अमला गुरुवार को भी पुलिस फ़ोर्स के साथ गांव में पहुंचा था। टीम ने गैंगस्टर के मकान की दीवार को दो JCB से तोड़ना शुरू कर दिया। दीवार तोड़ दी गई, मगर इसी बीच तभी तेज बारिश शुरू हो गई। करीब पौने घंटे तक प्रतीक्षा करने के बाद जब बारिश नहीं रुकी, तो अमला वापस लौट गया था। मानेसर नगर निगम के DTP संजय कुमार ने बताया कि सूबे गुर्जर द्वारा बाढ़गुर्जर गांव में तीन हजार वर्ग गज कृषि भूमि पर बगैर इजाजत के मकान का निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि ये संपत्ति अवैध है, इसलिए उसे ध्वस्त किया जा रहा है। मानेसर नगर निगम ने इसके लिए नोटिस दिया है।
बता दें कि, गैंगस्टर सूबे गुर्जर पर हत्या, फिरौती, हत्या की कोशिश समेत 42 अपराधिक केस दर्ज हैं। गैंगस्टर पर हरियाणा पुलिस ने 5 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। कई सालों की मशक्कत के बाद गैंगस्टर को STF ने अरेस्ट कर लिया था। गैंगस्टर अभी भोंडसी जेल में कैद है। गैंगस्टर ने गुरुग्राम, नूंह, रेवाड़ी, पलवल और दिल्ली में अपराधों को अंजाम दिया है।