हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। अपनी अदाओं से एक्ट्रेस फैंस को दीवाना बना देती हैं। सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 में हरियाणा के रोहतक में हुआ था। आज सपना किसी परिचय की मोहताज नहीं है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ डांसर अलग-अलग वजह के चलते सुर्खियों में रहती है।
कितनी पड़ी लिखी हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी आज के समय में मशहूर डांसर हैं लेकिन एक समय था जब वह पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। बचपन में सपना हमेशा ही पुलिस अधिकारी बनने के बारे में सोचती थीं और इसके लिए वह मेहनत भी करती थीं। लेकिन जब वह 11 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया। पिता के गुजरने के बाद सपना के घर में पैसों की तंगी हुई और फिर वह छोटी उम्र में काम के लिए निकल पड़ीं। जब सपना ने अपने काम की शुरुआत की थी तब वह महज 14 साल की थीं और इसी वजह से सपना की पढ़ाई बीच में रुक गईं। सपना सिर्फ 8वीं पास हैं।
सपना चौधरी का डांसिंग करियर
10 दिसंबर 2012 में सपना ने पहला प्रोग्राम हरियाणा के कैथल में किया था। इसके लिए सपना को फीस नहीं मिली थी। वहीं उन्हें दूसरे प्रोग्राम के लिए 3100 रुपये मिले। इस दौरान सपना को अपना घर खर्च निकालने के लिए महीने में 30 से 35 प्रोग्राम करने पड़ते थे। आज डांसर सपना एक शो के लिए लाखों रुपये फीस लेती है। सपना के पहले गाने की बात करें तो वो ‘सॉलिड बॉडी’ है और इस गाने ने ही सपना का सुपरस्टार बना दिया था। इसके बाद गानों में भी उन्हें काम मिलने लगा। वहीं आज हरियाणवी गानों में उनका क्रेज देखने को मिलता है।
बिग बॉस 11 का रह चुकी हैं हिस्सा
सपना चौधरी को बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हुई। हालांकि इस शो को डांसर जीत तो नहीं पाई, लेकिन उन्हें हरियाणा के फैंस ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया। सपना का एक गाना ऐसा भी है, जिससे आज भी उनको पहचाना जाता है। दरअसल ये गाना ‘तेरी आंखा का यो काजल’ है। सपना के सपने की बात करे तो वह बचपन से ही पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थी, लेकिन सपना की किस्मत ने उन्हें हरियाणा की सुपरस्टार बना दिया। आज एक्ट्रेस ने अपनी अलग पहचान कायम की है।