आपने बस का सफर तो खूब किया होगा चाहे आप किसी राज्य से हो या किसी राज्य में गए हो बस से सफर करना आम बात है. हर राज्य की अपनी अलग रोडवेज बस होती है. उन बसों को उस राज्य के नाम से जाना जाता है जैसे हरियाणा की बस है तो हरियाणा रोडवेज, पंजाब से है तो पंजाब रोडवेज पर आज हम आपको हरियाणा रोडवेज के बारे में कुछ खास बाते बताएँगे और ये भी बतायंगे की लोग क्यों हरियाणा रोडवेज से इतना प्यार करते है.
सबसे अच्छा कलर मिलान
बता दे कि हरियाणा राज्य की जो बसें है उनका कलर लोगो का अच्छा लगता है. क्यों की अन्य रोडवेज की बसें होती है उन्हें देख कर इतनी आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता की ये रोडवेज है या प्राइवेट बस है, लेकिन हरियाणा रोडवेज की बस को देखकर हर कोई बता सकता है की ये रोडवेज बस है. बस पर नीले रंग की पट्टी के साथ पिले रंग की पट्टी और बस का सफ़ेद कलर लोगो को बहुत अच्छा लगता है.
साफ सफाई का विशेष ध्यान
अगर हम बस में सफर कर रहे है और वहा सफाई न हो तो उलटी जैसी बहुत सी समस्या हो सकती है, लेकिन हरियाणा रोडवेज की बसें एक दम साफ़ होती है. हरियाणा रोडवेज में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. इसीलिए भी लोग हरियाणा रोडवेज में सफर करना चाहते है.
Time से मंजिल तक पहुंचने का दम
अगर हम हरियाणा रोडवेज की स्पीड की बात करे तो हरियाणा रोडवेज की स्पीड अन्य राज्यों से कही ज्यादा है. जहा अन्य राज्यों में बसे 50 से 60 KM की स्पीड में चलती है. हरियाणा रोडवेज की बसे 70 से 80 या उस से भी ज्यादा की स्पीड में चलती है. जिस से की यात्री अपनी यात्रा टाइम से कर सके और अपने गंत्वय पर पहुंच सके.
मामूली किराया और यात्री सुरक्षा सबसे पहले
अगर हम किराया और सुरक्षा की बात करे तो हरियाणा रोडवेज की बसे इस मामले में भी अन्य राज्य की रोडवेज बसों से कही आगे है. हरियाणा रोडवेज में किराया नाम मात्र होता है और यहाँ यात्रिओ की सुरक्षा के लिए ड्राइवर और कंडेक्टर तत्पर रहते है. जिस से की यात्रिओ को कोई दिक्कत न हो.
24 घंटे और सातो दिन सर्विस
हरियाणा रोडवेज की बसे साल के 12 महीने और महीने के हर हफ्ते में हर दिन के 24 घंटे चलती है. लोकल बसे ही यहाँ 7.30 बसे बंध हो जाती है, लेकिन दूर का सफर करने वाली बसे 24 घंटे चलती है. जिस से की यात्री रात को भी अपने गंत्वय तक पहुंच सके.
एक्सपर्ट ड्राइवर और ईमानदार परिचालक
हरियाणा रोडवेज के चालक और परिचालक एक लम्बी ट्रेनिंग के बाद हरियाणा रोडवेज ज्वाइन करते है. ये समझदारी के साथ बस को ऑपरेट करते है. ड्राइवर और परिचालक के लिए अपनी सुरक्षा से बढ़कर यात्रिओ की सुरक्षा होती है. सुरक्षा के साथ साथ ये इतने ईमानदार होते है की अगर किसी यात्री का कोई सामान बस में रह जाता है तो भी ये यात्री तक उस सामान को पहुंचाते है