देश में विकास का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए हर क्षेत्र में देश के नागरिकों को सुविधा देने का काम भी किया जा रहा है। रेलवे द्वारा भी स्टेशनों को नया रूप दिया जा रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि देश में 9 रेलवे स्टेशनों को रि डेवलप किया जाएगा। इन स्टेशनों में हिसार और रेवाड़ी स्टेशन को भी शामिल किया गया है।
पब्लिक पार्टनरशिप के तहत होगी कायाकल्प
पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर इन स्टेशनों का कायाकल्प किया जाने वाला है। इन स्टेशनों को रि डेवलप कर कई सुविधा मुहैया कराई जाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इन स्टेशनो पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। इससे यात्रियों को लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
देश के 9 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
रेलवे बोर्ड ने हाल ही में कुछ स्टेशनों को पीपीपी मोड पर दिया है और इसी के तहत इन स्टेशनों को रि डेवलप किया जाने वाला है। कहा जा रहा है कि इन स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी ही सुविधाएं दी जाने वाली हैं। स्टेशनों पर स्काईपाथ भी बनाए जाएंगे जिसकी मदद से यात्री एंट्री के साथ ही फ़र्स्ट फ्लोर पर पहुंचा जाएंगे और वे स्वचालित सीढ़ियों की मदद से प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं।
शुरू हुआ प्रोजेक्ट
पहले चरण में इस प्रोजेक्ट के तहत जयपुर और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर काम किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर ये सुविधाएं देने का काम शुरू हो चुका है। वहीं दूसरे चरण में रेवाड़ी, अलवर, जोधपुर, भीलवाड़ा, बांदीकुई, किशनगढ़, फुलेरा, हिसार और श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों को भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लेस किया जाएगा।
रेवाड़ी स्टेशन पर मिलेंगी खास सुविधाएं
कहा जा रहा है कि इन स्टेशनों को भव्य तरीके से ही बनाया जाएगा। रेवाड़ी स्टेशन समेत बाकि स्टेशनों पर भी एंट्री एक्ज़िट गेट बिल्कुल एयरपोर्ट जैसे ही होने वाले हैं। स्टेशन के मुख्य गेट का लुक भी एयरपोर्ट जैसा ही दिया जाने वाला है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी पर वीआईपी लाउंज भी बनाया जाने वाला है।