हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में विकसित की जाने वाली जंगल-सफारी के संदर्भ में बुधवार को दुबई की एक दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में विकसित की जानी वाली जंगल सफारी के लिए मॉडल, प्रणाली व प्रक्रिया के संदर्भ में शारजहा (दुबई) की सफारी का अवलोकन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आढ़तियों का कमिशन भारतीय खाद्य निगम द्वारा निर्धारित किया जाता है। कमीशन में वृद्धि की आढ़तियों की मांग राज्य द्वारा केंद्र से की हुई है। ई-पोर्टल के माध्यम से खरीद की जाने की केंद्र व राज्य सरकार की नीति जारी रहेगी व उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
वहीं, भ्रष्टाचार व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही सख्ती के संदर्भ में पूछे प्रश्न पर मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति प्रारंभ से ही अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस की नीति को दृढ़ता से जारी रखा हुआ है। किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को सहन नहीं किया जाएगा।