रेवाड़ी के छोरे ने कमाल कर दिखाया, अपने मां-बाप के लिये चांद पर प्लाट खरीद कर उपहार स्वरूप कागजात डाक द्वारा अपने माता पिता को भेज दिये। डाक द्वारा प्राप्त कागजात को देख परिवार की आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल रेवाड़ी के अंबेडकर चौक के नजदीक रहने वाले सूरज सैनी का बेटा खुशहाल सिंह लंदन में रहकर जॉब करता है। वह पिछले लम्बे समय से लंदन में ही रह रहा है।
कुछ दिन पहले खुशहाल सैनी ने परिवार को फोन करके कहा कि एक डाक घर पर आएगी उसे संभाल कर रख लेना जिसके बाद पिता ने डाक प्राप्त की ज़ब लिफाफे को खोलकर कागजात देखे तो उसे कुछ समझ नहीं आया उसने अपने छोटे बेटे को कागजात पढ़ने के लिए दिए तब कहीं जाकर पता लगा कि यह कागजात तो चांद पर प्लाट की रजिस्ट्री के हैं। यह सुनकर परिवार हक्का-बक्का रह गया। खुशी के मारे उनके मुंह से बोल तक नहीं निकल पा रहे थे।
उन्हें विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि अब उनका भी चांद पर प्लाट है। एक कागज पर बेटे का एक संदेश भी था जिसमें उसने लिखा था कि ” मेने जो मांगा आपने सब दिलवाया है, अब आपके लिए चांद पर प्लाट ” बेटे के इस संदेश को पढ़कर मां-बाप भावुक हो गए लेकिन उन्हें इस बात का फक्र जरूर है कि बेटे ने उनके लिए चांद पर प्लाट खरीद कर दिया है। मां बाप को इस बात का इल्म नहीं है कि उनके बेटे ने चांद पर प्लाट लेने मे कितनी रकम खर्च की है। इतना जरूर है कि बेटे के इस कार्य से मां-बाप पूरी तरह से गदगद नजर आ रहे हैं।