भारत में कबड्डी को लेकर खेली जाने वाली मशहूर लीग प्रो कबड्डी का सात अक्टूबर को आगाज होगा। इस लीग में पानीपत के खिलाडि़यों का भी दांव देखने को मिलेगा। इन खिलाडि़यों ने पानीपत के गांवों से निकलकर बड़ी-बड़ी टीम में जगह बनाई है। इनके खेलने का स्टाइल का अंदाज सबसे जुदा है।
प्रो कबड्डी सीजन-नौ में जिले के नौ खिलाड़ी कौशल दिखाएंगे। बुड़शाम गांव के छह और सुताना गांव के तीन खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में चयन किया गया है। सभी खिलाड़ी किसान परिवार से संबंध रखते हैं। बुड़शाम गांव के सोमबीर गुलिया को 40 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा है। रोहित गुलिया को पटना पाइरेटस ने 30 लाख रुपये में और सुशील को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा है। सौरव गुलिया को 10 लाख रुपये में गुजरात ने और साहिल गुलिया को 8.78 लाख रुपये में तेलगू टाइटन ने खरीदा है। मोनू भी प्रतिभा दिखाएंगे। इसी तरह से सुताना गांव के नीरज तंवर को पटना पाइरेटस, रोहित को बैंगलुरू और अनुज को पटना पाइरेटस ने खरीदा है। सोमबीर और सुशील गुलिया सगे भाई और दोनों प्रो कबड्डी में खेलेंगे। सोमबीर खेल कोटे से एयर फोर्स में नौकरी कर रहे हैं।
250 से ज्यादा खिलाड़ी अभ्यास करते हैं
बुड़शाम गांव कबड्डी खेल के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। यहां से हर साल 10 से 15 खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में खेलते हैं। यहां के जसवीर बिरवाल, जसमेर गुलिया, जसमेर जस्सा और सुरजीत नरवाल एशियन गेम्स में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीत चुके है। इन्हीं खिलाड़ियों ने जिले में सबसे पहले प्रो कबड्डी लीग भी खेली थी। गांव में 250 से ज्यादा खिलाड़ी कबड्डी का अभ्यास करते हैं। यहां पर पड़ोस के डिडवाड़ी, हड़ताड़ी, नारायणा, बलाना, पालड़ी, नौल्था और आसपास के खिलाफ भी हर रोज अभ्यास करने आते हैं।
सुताना के ग्रामीणों ने खुशी जताई
सुताना गांव में कबड्डी के सीनियर खिलाड़ी प्रवीन कबड्डी का अभ्यास कराते हैं। प्रवीन का कहना है कि गांव के लिए खुशी की बात है कि नीरज, अनुज और रोहित प्रो कबड्डी में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया और मेहनत के बूते सफलता भी हासिल की है। खिलाड़ियों से प्रेरित होकर कबड्डी खेल का अभ्यास कर रहे हैं। भविष्य में भी अन्य खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करेंगे।