बिग बॉस के नए सीजन का आगाज अब चंद घंटो बाद होने वाला है। मेकर्स दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए लगातार शो के नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं। सलमान खान (Salman Khan) आज शो के सभी कंटेस्टेंट के नाम से एक एक कर पर्दा उठाने वाले हैं। हाल ही में कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री की वीडियो शेयर कर उनकी पहली झलक दिखाई है। इनमे हरियाणा की शकिरा कही जाने वाली गौरी नागोरी भी शामिल है।
गौरी नागोरी लेगी बिग बॉस 16 में हिस्सा
गौरी नागोरी को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि वह बिग बॉस में हिस्सा लेने वाली है। हालांकि अब सलमान खान के साथ उनका वीडियो सामने आया है, जिससे साफ हो गया है कि इस सीजन वो रियलिटी शो में नजर आने वाली है। लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में गौरी शानदार डांस प्रफोर्मेंस देती नजर आ रही है। वहीं उनके साथ सलमान भी जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। गौरी बिग बॉस 16 के मंच पर पूरी एनर्जी से डांस करती है। गौरी की घाघरा-चौली ड्रेस की तारीफ सलमान ने भी की।
सलमान खान को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि आप काफी ज्यादा अच्छी लग रही है। इस पर गौरी राजस्थानी में कहती है कि ‘मैं आपको घनी फुटरी लाग रही हूं’ सलमान इसे रिपीट करते हुए कहते है कि आप ‘घनी भूतनी लाग रही हो।’ इसके बाद सलमान-गौरी हंसने लगते हैं और प्रोमो वीडियो यही पर खत्म हो जाती है।
कौन है हरियाणा की गौरी नागोरी
गौरी नागोरी एक पॉपुलर डांसर है। गौरी राजस्थान के नागोर की रहने वाली है और उनका असली नाम तस्लीमा बानो है। हालांकि हरियाणा में ज्यादा डांस प्रफोर्मेंस करने के कारण उन्हें हरियाणा की शकीरा के नाम से जाना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार गौरी पर कई बार स्टेज पर अपने बॉल्ड मूव्स दिखाने की वजह से अशलीलता फैलाने के आरोप भी लग चुके हैं।