आपको बता दें कि अब हरियाणा के थानों में दर्ज FIR की जानकारी शिकायतकर्ताओं को जल्दी SMS पर मिलने लगेगी. वे घर बैठेेे ही जांच की स्थिति भी संदेश के जरिये ही जान पाएंगे. अगर मामले का जांच अधिकारी बदला जाता है तो शिकायतकर्ता को उसका नाम व Mobile Nomber भी एसएमएस कर दिया जाएगा. शुक्रवार के दिन Police की राज्य अधिकार प्राप्त समिति पर हुई 47वीं बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की गई है.

जानकारी के मुताबिक आपको बताया जा रहा है कि इस बैठक में अनेक फैसले लिए गए हैं, जिनकी जानकारी राज्य अपराध Record Bureau के निदेशक ओपी सिंह द्वारा दी गई है. उनका कहना है कि हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने पर नागरिकों के मोबाइल पर एसएमएस भेजने के लिए नई प्रणाली विकसित कर दी है. इस प्रणाली द्वारा शिकायतकर्ताओं को काफी आसानी होने वाली है.
सड़क दुर्घटना को कम करने के उपाए
बता दें कि राज्य में अपराध और आपराधिक Network प्रणालियों को एकीकृत सड़क दुर्घटना Data Base के साथ जोड़ा जाएगा. जिससे सड़कों पर ज्यादा दुर्घटना वाले Spots को पहचानने में मदद मिलेगी. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एहतियाती उपाय भी किए जाएंगे.

तैयार की विस्तृत कार्य योजना
Report के मुताबिक बता दें कि आपराधिक मामलों की जांच की निगरानी और अपराधों को कम करने के लिए CCTNS में उपलब्ध Data का उपयोग किया जा रहा है. हाल ही में पुलिस आयुक्त फरीदाबाद विकास अरोड़ा की अध्यक्षता में 11 वरिष्ठ IPS अधिकारियों की समिति ने इसके लिए विस्तृत कार्य योजना भी तैयार कर ली है.
पुलिस अधिकारी होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक बता दें कि राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को दो महीने पहले ही सीसीटीएनएस और आईसीजेएस के क्रियान्वयन के लिए Nodal Unite की जिम्मेदारी दी गई है. OP सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक PK अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, गृह विभाग, वित्त विभाग, एनआईसी और हारट्रोन के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस मुख्यालय और जिलों से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए हैं.