नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में हरियाणा के दो शहरों ने टॉप 100 में जगह बनाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में गुरुग्राम को 29वां और रोहतक को 56वां रैंक मिला है। वहीं धारूहेडा को (25,000-50,000 जनसंख्या) और बवानी खेड़ा को (15,000-25,000 जनसंख्या) में फास्ट मूविंग सिटी का अवार्ड मिला है। कैंटोनमेंट बोर्ड आधारित रैंकिंग में हरियाणा का अंबाला कैंट 25वें रैंक पर है। वहीं ओवरऑल प्रोग्रेस और सिटिजन वाइस प्रोग्रेस में हरियाणा टॉप 6 में शामिल हैं जबकि छोटे राज्यों की श्रेणी में हरियाणा शीर्ष पर है। 2021 की तुलना में हरियाणा की परफार्मेंस में काफी सुधार हुआ है।
स्वच्छता को लेकर गंभीर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार स्वच्छता को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री की सोच है कि शहर और गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। जब प्रत्येक व्यक्ति सफाई का महत्व समझने लगेगा और अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखेगा तो हमारे गली-मोहल्ले, गांव-शहर, देश-प्रदेश भी स्वच्छता की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी जरूरत है और सभी के सहयोग से ही स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है।