चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार वार्ता में कई बड़े ऐलान करते हुए कहा कि अब हरियाणा के किसानों को 72 घंटे अपनी फसल के भुगतान का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब केवल 48 घंटे में ही फसल भुगतान का पैसा किसानो को दे दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को आई-फार्म का इंतजार नहीं करना होगा। जैसे ही फसल का मंडी से एग्जिट पास बनेगा, उसके 48 घंटे में किसानों के खातों में पैसे आ जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समय अनुसार नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना लाभ मिलता रहेग।
वहीं इससे पहले हुई बैठक में उन्होंने चकबंदी कार्य को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दशकों पुराने पेंडिंग चकबंदी के कार्य अधिकारियों ने किए हैं।
खरीफ फसल की खरीद को लेकर सरकार है तैयार
खरीफ फसल की खरीद को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि मंडियों में फसल खरीद को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है। जिसको लेकर सभी मंडियों में व्यापक प्रबंध किए गया हैं। वहीं इस बार किसानों को आई फॉर्म कटने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
72 घंटे की बजाय 48 घंटे में किसानों के खातों में फसल की राशि डाली जाएगी। साथ ही किसानों की सुविधा के लिए ऐप भी तैयार की गई है। बारिश से हुए फसल खराबे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 2021 का मुआवजा तीन किस्तों में जारी हुआ है।
इस बार हुए फसल खराबे की रिपोर्ट जिला अधिकारियों से मांगी गई है। रिपोर्ट के अनुसार ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं इसके साथ ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिवाली के बाद गुरुग्राम ग्लोबल सिटी के लॉन्च की तैयारी को लेकर कहा कि 1008 एकड़ में यह ग्लोबल सिटी बनेगी।
वहीं करीब एक लाख करोड़ रूपए तक के निवेश की उम्मीद है। जिसे देखते हुए निवेशकों के लिए यूएई में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम भी होगा। डिप्टी सीएम ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह रखने पर भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।
इसके साथ उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव करवाने को लेकर हरियाणा सरकार तैयार है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।