साइबर सिटी Gurugram ने अब ग्लोबल सिटी बनने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. इस शहर के अंदर दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर ग्लोबल सिटी बसेगी. इस पूरी योजना का मास्टर प्लान तैयार होने के साथ उस पर Research भी शुरू हो गई है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए हरियाणा सरकार ने परियोजना से जुड़े लोगों के साथ दिल्ली और मुंबई में दो बैठकें की हैं. इसके बाद अब तीसरी बैठक के रूप में दुबई में एक नया सम्मेलन आयोजित किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार रात एक बार फिर दुबई पहुंच गए हैं, जहां पर इस ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर वहां के उद्यमियों संग चर्चा करेंगे.

मुख्य्मंत्री ने आयोजित की तीसरी बैठक
इस बार मुख्यमंत्री Gurugram में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने दुबई गए हैं. मुख्यमंत्री के साथ दुबई जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, वी उमाशंकर, प्रमुख सचिव और एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता शामिल हैं.

CM करेंगे बिल्डर कंपनियों के संचालकों से मुलाकात
उन्होंने ग्लोबल सिटी गुरुग्राम में 1070 एकड़ जमीन पर पांच शहर बसाने की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री दो दिन पहले दुबई के शारजाहा में जंगल सफारी पार्क घूमने गए थे. गुरुग्राम और नूंह जिले से सटे अरावली की पहाड़ियों में शारजाह की 2200 एकड़ से पांच गुना बड़ी जंगल सफारी पार्क विकसित की जाएगी.
विश्व स्तर पर सुविधाओं के लिए, शहर-दर-शहर परियोजना के लिए, हरियाणा सरकार विश्व स्तरीय शहरों की स्थापना करने वाली बिल्डर कंपनियों के साथ संपर्क कर रही है. CM 3 और 4 अक्टूबर को दुबई में 15 बड़ी बिल्डर कंपनियों के संचालकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें गुरुग्राम के ग्लोबल सिटी के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री इन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में बातचीत करेंगे.