हरियाणा में अलग अलग परियोजनाओं को लेकर काम किया जा रहा है। कई इमारतों का निर्माण सरकार द्वारा कराया जा रहा है। वहीं अब हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में अब आयकर विभाग का हाईटेक ऑफिस बनाया जाने वाला है जिसके लिए काम शुरू हो चुका है।
हालांकि अभी इस ऑफिस को बनने में समय लगेगा लेकिन इस ऑफिस के तैयार होने के बाद न सिर्फ आमजन को बल्कि कर्मचारियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। करोड़ों की लागत से इस ऑफिस को तैयार किया जाने वाला है। सभी एक साथ एक ही छत के नीचे भी काम कर सकेंगे।

गुरुग्राम में बनाया जा रहा है आयकर विभाग का ऑफिस
गुरुग्राम में आयकर विभाग का ऑफिस बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस ऑफिस को गुरुग्राम में सेक्टर 29 में स्थित लेजर वैली पार्क के पास बनाया जाने वाला है। क्योंकि गुरुग्राम हरियाणा को सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला ज़िला है इसलिए आयकर विभाग के लिए ये अहम जगह है। इस ऑफिस को बनाने के लिए कंपाउंड और दीवार का उदघाटन भी कर दिया गया है।

इस मौके पर हरियाणा आयकर विभाग प्रधान, मुख्य आयुक्त आयकर विभाग परनीत सचदेव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। हालांकि अभी इस ऑफिस के निर्माण में समय लगने वाला है। माना जा रहा है कि 2025 तक इस ऑफिस का निर्माण कार्य पूरा होगा। करीब ढाई एकड़ जमीन पर इस ऑफिस का निर्माण होने वाला है। वहीं इस ऑफिस को इस तरह से बनाया जाएगा ताकि पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ये ऑफिस
बताया जा रहा है कि ये ऑफिस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 200 करोड़ की लागत से इस ऑफिस का निर्माण किया जाने वाला है। इसके निर्माण में सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाने वाला है। वहीं कर्मचारियों को इस ऑफिस से काफी लाभ मिलने वाला है क्योंकि सभी एक साथ एक ही छत के नीचे बैठकर काम कर पाएंगे। अब तक लोगों को दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर बने आयकर विभाग में जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।