हरियाणा के अलग अलग ज़िले में लिंगानुपात को सुधारने का काम किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों में खास योजना को शुरू किया जा रहा है। अब से हरियाणा के कई शहरों में बेटी के जन्म पर जश्न मनाया जाएगा, प्रशासन के अधिकारी बेटी के जन्म पर शगुन देंगे और मिठाई भी बाटेंगे. हाल ही में हरियाणा में फ़तेहाबाद प्रशासन द्वारा ज़िले में लिंगानुपात को सुधारने के लिए खास पहल शुरू की गई है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
बताया जा रहा है कि अब ज़िले में बेटी के पैदा होने पर प्रशासन की टीम मिठाई और 1100 रु का शगुन लेकर पहुंचेगी। इतना ही नहीं टीम के द्वारा माता पिता को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई जाने वाली स्कीम के बारे में भी बताया जाएगा। आइए जानते हैं इस पहल से जुड़ी खास बातें
फ़तेहाबाद में बेटी पैदा होने पर मनाया जाएगा जश्न
दरअसल बीते एक महीने पहले ही फ़तेहाबाद उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारियों को आदेश दिए थे कि ज़िले में जिसके भी घर बेटी होगी प्रशासन की टीम उसके घर जाएगी। वहीं अब इस पहल को 1 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। अब ज़िले में जिसके घर भी बेटी पैदा होगी प्रशासन की टीम मिठाई और 1100 रु लेकर उनके घर जाएगी। ऐसा ज़िले में लिंगानुपात को सुधारने के लिए किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों को भी इस नियम का पालन करना होगा और संबंधित परिवार के घर जाना होगा।
ऐसे काम करेगी ये खास पहल
जानकारी के अनुसार जिनके घर भी बेटी का जन्म हुआ है वे संबंधित आशा वर्कर को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं जिसके बाद प्रशासन की टीम उनके घर जाएगी। हालांकि ज़िले के लिंगानुपात में पहले से काफी सुधार आया है। जून महीने में लिंगानुपात में ये ज़िला प्रदेश में टॉप पर था। वहीं प्रशासन द्वारा माता पिता को बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा।