हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली आईएएस अनु कुमारी ने बेहतर डिग्री और अच्छी नौकरी के 9 साल बाद यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी की. अपने दूसरे प्रयास में ही सफल होकर उन्होंने दिखा दिया कि मेहनत किसी चीज़ की मोहताज नहीं होती. प्रशासनिक सेवा में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के लिए अनु कुमारी ने अपने बच्चे को दो साल के लिए खुद से दूर कर दिया था.
आईएएस अनु कुमारी का जन्म 18 नवंबर 1986 को हरियाणा के सोनीपत में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था (IAS Anu Kumari Birthday). उनके पिता का नाम बलजीत सिंह और मां का संतरो देवी है. अनु कुमारी की एक छोटी बहन और दो भाई भी हैं (IAS Anu Kumari Family). अनु कुमारी अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी गंभीर थीं. उन्होंने अच्छे संस्थानों से उच्च शिक्षा हासिल की है.
अपने भाई के साथ आईएएस अनु कुमारी) आईएएस अनु कुमारी ने सोनीपत के शिव शिक्षा सदन से शुरुआती पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज (Hindu College, DU) से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री हासिल की. पढ़ाई का उनका सफर यहीं नहीं थमा. ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद उन्होंने आईएमटी नागपुर (IMT, Nagpur) से एमबीए किया.
आईएएस अनु कुमारी एमबीए करने के बाद मुंबई में स्थित ICICI बैंक की ब्रांच में नौकरी करने लगी थीं. साल 2012 में गुरुग्राम के बिजनेसमैन वरुण दहिया से उनकी शादी हो गई थी. शादी के बाद अनु भी गुरुग्राम शिफ्ट हो गई थीं. लगभग 9 सालों तक नौकरी करने के बाद अनु ने प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू की थी. साल 2016 में वह पहली बार परीक्षा में शामिल हुई थीं. तब उनके बड़े भाई ने उनकी जानकारी के बगैर यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का फॉर्म भर दिया था.
सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी के दौरान अनु कुमारी का बेटा सिर्फ 4 साल का था. उसके साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर पाना मुश्किल था. इसलिए उन्होंने दो सालों के लिए अपने बेटे को खुद से दूर अपनी मां के पास भेज दिया था. साल 2017 में अनु कुमारी ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. इसमें उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की थी. अनु फिलहाल केरल कैडर में तैनात हैं (IAS Anu Kumari Current Posting).