साइबर सिटी गुरुग्राम का पहला Full क्लोवरलीफ फ्लाईओवर दिसंबर में पूरा हो जाएगा. यू-गर्डर रखने का काम तेज़ गति से हो रहा है ताकि निर्धारित Time में निर्माण पूरा हो जाए. कुल 32 में से 30 यू- गर्डर रखे जा चुके हैं. फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी तेज़ी से हो रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से गुरुग्राम के साथ Delhi के लाखों लोगों को फायदा होगा.
पूरी स्पीड से निकल पाएंगे वाहन
इस फ्लाईओवर का निर्माण Northen पेरिफेरल रोड (SPR), Central पेरिफेरल रोड (CPR) और दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए किया जा रहा है. इसके शुरू होने से किसी भी Road पर पूरी Speed के साथ वाहन निकल पाएंगे. खेड़कीदौला टोल Plaza के नजदीक SPR दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे मिलते है. नार्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) जिसे द्वारका एक्सप्रेस-वे कहा जाता है, वह एक्सप्रेस-वे से कुछ दूर है. इसे एसपीआर से जोड़ने के लिए सीपीआर बनाया जा रहा है. फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का निर्माण पिछले एक साल से काफ़ी तेज़ी से किया जा रहा है.
दिसंबर में पूरा होगा निर्माण कार्य
एक्सप्रेस-वे के ऊपर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, इस कारण काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है. NHAI के परियोजना अधिकारी निर्माण जामभुलकर का कहना है कि Target तय किया गया है कि किसी भी हाल में दिसंबर में फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाए. इसके लिए निर्माण कंपनी के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा हो रहीं है.
गुरुग्राम व दिल्ली के लाखों लोगों को होगा फायदा
निर्माण के वक़्त किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है बता दें कि फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसे ध्यान में रखकर एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है. एक्सप्रेस-वे बनने से गुरुग्राम के साथ दिल्ली के लाखों लोगों सुविधा मिलेगी.