हरियाणा के गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी में दुबई की 13 कंपनियां अपनी रुचि दिखा रही है. प्रदेश के इस सबसे बड़े प्रोजेक्ट की वजह से हरियाणा में 1लाख करोड रुपए का निवेश आएगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर इंटरनेशनल स्तर की 13 कंपनियां बेहद गंभीर हैं और उन्होंने हरियाणा में आने की इच्छा जताई है. इस ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर दुबई में तमाम कंपनियों से वार्ता के बाद वापस लौटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी दी. ग्लोबल सिटी और जंगल सफारी प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने 1 हफ्ते में दो बार दुबई का दौरा किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दोनों प्रोजेक्ट हरियाणा में बेहद ही कामयाब रहेंगे. स्वदेश लौटकर सीएम ने पत्रकारों को बताया कि वर्ल्ड के सबसे बड़े जंगल सफारी के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही सरकार इसके लिए अरावली फाउंडेशन बनाएगी ।
हरियाणा में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी
मुख्यमंत्री ने अपने दुबई दौरे की तैयारियों के संदर्भ में बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी बनाने के लिए उन्होंने शारजाह का पूरा मुआयना किया है. तय किया गया है कि हरियाणा में 10000 एकड़ जमीन पर जंगल सफारी विकसित की जाएगी . इसके लिए 6000 एकड़ गुरुग्राम और नूंह जिले में 4000 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके निर्माण के लिए इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है।
10 हजार एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण मुख्यमंत्री ने बताया कि इस जंगल सफारी के निर्माण के लिए हरियाणा में अरावली फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी तथा सेंट्रल जू अथॉरिटी की भी पूरी मदद ली जाएगी, ताकि जंगल सफारी के निर्माण में किसी प्रकार की कमी ना रह जाए. इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के तहत जंगल सफारी के लिए 10000 एकड़ जमीन अधिकृत की जाएगी.सीएम ने बताया कि कई कंपनियों ने हरियाणा में अलग-अलग प्रोजेक्ट में भी रूचि दिखाई है । इसमें एग्री बिजनेस, फूड इंडस्ट्री जैसे सेक्टर शामिल हैं। दुबई गर्वनमेंट की अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भी हिसार में इन्वेस्टमेंट के लिए रूचि दिखाई है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नवंबर में ग्लोबल सिटी का पहला ऑक्शन किया जाएगा.
एक लाख युवाओं को नौकरी दिलवाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दुबई की आठ कंपनियों से वार्ता हुई है. यदि यह वार्ता सफल रही तो हरियाणा के स्किल्ड युवाओं को दुबई सहित कई देशों में नौकरी करने का अवसर मिलेगा. हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के 1लाख युवाओं को विदेश में नौकरी दिलवाई जा सके. हाउसकीपिंग से संबंधित एक कंपनी ने एक छोटा ऑर्डर भी हरियाणा को दिया है. गरीबी रेखा से नीचे आने वाले युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी के लिए वहां भेजने की योजना है.