हम जानते हैं कि आज भी ऐसे कई बच्चे हैं जो दिल की बीमारी के साथ ही पैदा हो रहे हैं। लेकिन सही जानकारी न होने के कारण और आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं होने के कारण कई बच्चों के दिल का इलाज सही समय पर नहीं होता है और भविष्य में ये बीमारी जानलेवा भी बन जाती है
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अस्पताल के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चों के लिए कीस वरदान से कम नहीं है। इस अस्पताल में जन्मजात दिल की बीमारी का मुफ्त इलाज किया जाता है। अब तक ये अस्पताल कई लोगों को जीवनदान दे चुका है।
हरियाणा में भी स्थित है ये अस्पताल
हम जिस अस्पताल की बात कर रहे हैं उसका नाम श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल है। इस अस्पताल की फिलहाल तीन ब्रांच है जिसमें से एक रायपुर दूसरी नवी मुंबई और तीसरी हरियाणा के पलवल में है। इस अस्पताल की खास बात ये है कि इस अस्पताल में एक भी कैश काउंटर नहीं है। यहाँ जिन भी बच्चों को जन्मजात दिल की बीमारी है उनका फ्री में इलाज किया जाता है।
ये अस्पताल अब तक कई बच्चो को नया जीवनदान दे चुका है। अस्पताल के बारे में अब लोगों को भी पता लगने लगा है इसलिए अस्पताल में काफी भीड़ भी होने लगी है इसलिए मरीजों को अगले दिन का टोकन दे दिया जाता है। मरीजों के माता पिता से जांच, सर्जरी या किसी भी काम के लिए एक रुपया भी नहीं लिया जाता है और यहाँ तक की दवाइयाँ भी मुफ्त दी जाती हैं।
माता पिता के रहने का भी फ्री होता है इंतेजाम
बता दें कि जिन भी बच्चों की सर्जरी होती हैं उन्हें सर्जरी से पहले और बाद में कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होता है ऐसे में बच्चों के माता पिता का रहने की व्यवस्था भी अस्पताल में ही होती है और खाने पीने की सुविधा भी अस्पताल द्वारा ही दी जाती है। लेकिन इसके लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं किया जाता है और ये सब सुविधाएं मुफ्त होती हैं।