हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1275 नई बसें शामिल होने
जा रही हैं। इनमें से 150 एसी बसें होगी और 125
मिनी बसें। जबकि 1 हजार बसें ऑर्डिनरी होंगी। इन
बसों की खरीद पर सोमवार को रोडवेज की हाई पावर
परचेज कमेटी मुहर लगाएगी।
हरियाणा रोडवेज ने कुछ समय पहले नई बसों को बेडे
में शामिल करने के लिए कंपनियों से टेंडर मांगे थे। टेंडर
प्रकिया खुलने के बाद अब कंपनियों का रेट फाइनल
करना शेष है, जिस पर सोमवार को फैसला हो जाएगा।
इसके बाद सीएम मनोहर लाल इन बसों को हरी झंडी
देकर रवाना करेंगे।
इंटर स्टेट रूटों पर चलेगी बसें
प्रदेश में अभी तक चंडीगढ़ डिपो और गुरुग्राम डिपो में
ही एयर कंडीशनर बसें है। बाकी सभी डिपो में ऑर्डिनरी
बसें है। नई बसों की खरीद के साथ ही प्रदेश में 9 डिपो
को छोड़कर बाकी सभी डिपो में एसी बसें शामिल हो
जाएंगी। इससे पहले प्रदेश में 809 बसें खरीदी गई थी।
जिसकी बॉडी लगाने की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक
रोडवेज के बेड़े में करीब 3000 बसें है। नई बसों की
खरीद के बाद रोडवेज का बेड़ा 5000 से पार हो
जाएगा। नई बसें बीएस-6 होंगी और प्रदूषण कम
फैलाएंगी।