Toll Tax व Parking शुल्क की बचत के लिए निगम व सरकारी विभागों में ठेके पर चल रहे ठेकेदारों के निजी वाहन भी हरियाणा सरकार लिखकर चल रहे हैं. जबकि नियमों के अनुसार हरियाणा सरकार किसी भी वाहन पर सरकार के नाम से Registration के बाद ही लिखा जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि इन वाहनों में सरकारी अधिकारी यात्रा करते हैं, लेकिन उनके सामने कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला प्रशासन के ढीले होने के कारण ऐसे वाहनों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पर अब सरकार ने इस पर रोकथाम लगाना शुरू कर दिया है.
प्रशासन कर रहा लापरवाही
RTA की टीमें जब वाहनों की जांच के लिए सड़कों पर उतरती हैं, तो हरियाणा सरकार लिखित वाहनों को सरकार मानती है और उन्हें बिना Check किए जाने देती है. वहीं, प्रशासन की इस लापरवाही के कारण वाहन चालक अपने निजी वाहन पर हरियाणा सरकार लिखवा लेते है, ऐसा लिखे जाने के बाद वाहन चालक सरकारी वाहन को Toll Tax पर बताकर टैक्स चोरी करने में सफल हो जाते हैं.
राज्य सरकार ने की पहल
राज्य परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद कई विभागों ने नई नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू कर दिया है. दरहसल, राज्य सरकार ने सभी सरकारी वाहनों को Unique Number जारी करना शुरू कर दिया है. जिसमें Registration नंबर के बीच में GV यानी सरकार लिखा हुआ है. सभी सरकारी वाहनों की नई नंबर प्लेट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर ही सरकारी वाहनों की पहचान की जाएगी.
बहुत से विभागों के वाहनों को मिला नया नंबर
आपको बता दें नई सीरीज के साथ DC और SP वाहनों की नंबर प्लेट लगाई गई है. गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर वही रखे गए हैं, लेकिन GV सीरीज को बीच में पेश किया गया है. रेवाड़ी डीसी ट्रेन का नया नंबर HR 36GV-2222 हो गया है. इसके बाद अन्य विभागों ने भी अपने वाहनों की नई नंबर प्लेट बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.