हरियाणा के युवा खेलों में क्षेत्र में तो वाकई कमाल कर रहे हैं। आए दिन हरियाणा से कोई न कोई ऐसी खबर आती है जिसमें युवा खेलों के क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं। फ़रीदाबाद से भी कई महिलाएं खेलों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। अब हाल ही में एक बार फिर फ़रीदाबाद की वंदना सेन ने न सिर्फ परिवार और ज़िले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।
हालांकि वंदना के लिए भ यहाँ तक आना आसान नहीं था वंदना ने भी यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी मेहनत की है। अब वंदना को सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं वंदना के इस सफर से जुड़ी खास बातें
फ़रीदाबाद की छोरी ने किया कमाल
फ़रीदाबाद ज़िले की लड़कियां भी खेलों के क्षेत्र में अलग पहचान बना रही हैं। कुछ दिन पहले ही स्नेहा यादव और श्वेता शर्मा को इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया था वहीं अब वंदना को भी इस टूर्नामेंट के लिए चुन लिया गया है। सूरत में सीनियर महिला टी20 टूर्नमेंट में वंदना को मध्यम गति के गेंदबाज और बल्लेबाज़ के तौर पर शामिल किया गया है।
हालांकि इससे पहले भी वंदना इस क्षेत्र में कमाल कर चुकी हैं। बता दें कि फ़रीदाबाद की वंदना तीन साल से प्रदेश की अंडर-19 में ज़िले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वंदना पिछले चार सालों से रवींद्र फागना क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही हैं। वहीं अ पूरा परिवार बेटी की सफलता से खुश है। हर कोई वंदना को बधाई दे रहा है
शुरुआत में इस फैसले में साथ नहीं था परिवार
वंदना ने बताया है कि लगातार अभ्यास के बाद ही उन्हें ये सफलता मिल पाई है। हालांकि पहले वंदना सिर्फ बल्लेबाज़ी ही करती थी। लेकिन अब उन्हे गेंदबाजी के लिए भी चुना गया है। हालांकि वंदना के परिवार को पहले ये मंजूर नहीं था और वे पढ़ाई करने के लिए उन्हें कहते थे। ऐसे में वंदना ने पढ़ाई के साथ साथ अपना सपना भी पूरा किया और आज पूरा परिवार उनके साथ है।