हरियाणा के अलग अलग जिलों में लोगों द्वारा कई मांग की जा रही हैं लेकिन सरकार कुछ मांगों को पूरा कर रही हैं तो कुछ पर अभी सरकार की मंजूरी नहीं मिल पाई है। मेवात क्षेत्र के पुन्हाना में भी बाइपास बनाने की मांग को लंबे समय से किया जा रहा है। अब पुन्हाना निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है जिसमें इस बाइपास की मांग को मंजूरी दी जा चुकी है।
जल्द शुरू होगा बाईपास निर्माण
जल्द ही इस बाइपास को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अब जल्द ही सरकार द्वारा भूमि खरीद को शुरू किया जाएगा और बाइपास निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पुन्हाना के लोगों को इस बाइपास के बन जाने से काफी लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं
पुन्हाना में बाइपास की मांग को मिली मंजूरी
पुन्हाना में लंबे समय से बाइपास बनाने की मांग की जा रही थी जिसे अब सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार सरकार से मंजूरी मिलने के साथ साथ निर्माण के लिए भूमि का कलेक्टर रेट से 20% ऊपर की राशि को भी मंजूर कर लिया गया है। अब जल्द ही बाइपास को बनाने का काम भी शुरू किया जाने वाला है।
हाल ही में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में ई भूमि पोर्टल के तहत अलग अलग परियोजनाओं के लिए भूमि खरीदने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था और इसी बैठक में इस बाइपास को मंजूरी दी गई है। अब विभाग द्वारा जल्द ही भूमि खरीद का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
कई मायनों में खास होगा ये बाइपास,
कहा जा रहा है कि इस बाइपास के बन जाने से रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलने वाला है। ये बाइपास होडल नगीना रोड पर सामुदायिक केंद्र के पास घीडा गाँव से शुरू होगा और पैमाखेड़ा, रालकी और शमशाबाद होते हुए चांदकी गाँव से होकर निकलने वाला है। अब लोगों को इस बाइपास के बन जाने से जाम से भी छुटकारा मिलेगा और समय के साथ साथ धन की भी बचत होगी।