कुरुक्षेत्र में 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के लिए सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस बार मेले में 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। मेले के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 6500 पुलिसकर्मियों के तैनात करने के निर्देश दिए जारी किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे मेला परिसर को 20 जोन में बांटा गया है। CM मनोहर ने मेले में चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए हैं

25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ऑफीसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि मेले में पब्लिक एड्रैस सिस्टम को अपडेट किया जाए। इससे कोई भी व्यक्ति मोबाइल एप के जरिए से बड़ी आसानी से मेले से संबंधित सूचनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके। चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेला ग्राउंड में एंबुलेंस की व्यवस्था, स्ट्रैचर्स, डॉक्टरों की टीमों को लगाने के लिए कहा गया है

ब्रहम्सरोवर पर नावों, गोताखोरों एवं तैराकों को लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। श्रद्धालुओं के रहने, पीने के पानी, शौचालय, पार्किंग, आदि सुविधाओं की भी उचित व्यवस्था की जाए। मेला क्षेत्र में बिजली और टेलिफोन की भी व्यवस्था की जाएगी।
सुविधा के लिए ई-रिक्शा एवं मिनी बसें भी चलाई जाएंगी। पड़ोसी राज्यों के साथ भी परिवहन संबंधी समन्वय स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे के साथ भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश सरकार की ओर से दिए गए हैं। मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए लगभग 4500 पुलिसकर्मी और 2000 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे।

इसके अलावा मेला ग्राउंड में पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। मेले एरिया की सुरक्षा के लिए ड्रोन की सहायता से वीडियोग्राफी भी की जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेला क्षेत्र से मुख्य सडक़ तक एक डैडिकेटिड रूट बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन और पुलिस वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी। पार्किंग व्यवस्था के लिए 25 पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है।