हरियाणा से अलगा अलग रूटों पर ट्रेन चलाने का काम किया जा रहा है। कई स्टेशनों से अभी अभी कई शहरों के लिए ट्रेनों की सुविधा नहीं है लेकिन धीरे धीरे इस पर भी काम किया जा रहा है। अब खबर हरियाणा के नारनौल से आ रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के नारनौल से भिवानी और हिसार के अलावा कोटा और जयपुर के लिए भी ट्रेन को चलाया जाने वाला है।
इन शहरों से अब कोटा और जयपुर आना जाना आसान हो जाएगा। वहीं कहा जा रहा है कि छात्रों को इस ट्रेन के चलने से काफी लाभ मिलने वाला है। 18 -19 अक्टूबर से इन ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
नरनौल से कोटा जयपुर के लिए चलेगी सीधी ट्रेन
नारनौल के यात्रियों को रेलवे की ओर से दिवाली पर खास तोहफा दिया गया है। नारनौल से भिवानी और हिसार के अलावा कोटा और जयपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाने वाली है। इस ट्रेन को साप्ताहिक तौर पर चलाया जाने वाला है। नारनौल रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सुरेश यादव ने बताया है कि 18 अक्टूबर से इस ट्रेन को रात 9.45 बजे चलाया जाएगा। जो 19 अक्टूबर तक शाम 5.18 बजे नारनौल पहुंचेगी।
ये ट्रेन रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और जयपुर होते हुए सफर तय करेगी। वहीं 20 अक्टूबर को ये ट्रेन वापसी में चलाई जाने वाली है। जो 12.15 पर हिसार से चलेगी और भिवानी, रेवाड़ी, चरखी दादरी होते हुए 3.34 पर नारनौल पहुंचेगी और 3.36 पर बांद्रा के ली चलेगी और कोटा और जयपुर होती हुई मुंबई पहुँच जाएगी।
छात्रों को मिलने वाला है लाभ
बता दें कि ये ट्रेन हरियाणा के साथ साथ राजस्थान के कोटा और जयपुर से होते हुई ही मुंबई का सफर करने वाली है। जयपुर और कोटा को एजुकेशन हब भी माना जाता है ऐसे में अब इन छात्रों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।