गुजरात में हुए National Games में पानीपत की बहू पूजा ने अपना दम दिखाया. गांव पहुंचने पर जूडो खिलाड़ी पूजा का भव्य स्वागत हुआ. पानीपत के रिसालू गांव की बहू पूजा ने 36वें नेशनल गेम्स में जूडो में दो पदक अपने नाम किये. यह प्रतियोगिता सात से 12 अक्टूबर को गुजरात में आयोजित हुई.
इस उपलब्धि पर परिवार वालों ने दी बधाई
पूजा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली की खिलाड़ी को हराकर Bornze Medal जीता. इसके अतिरिक्त उन्होंने मैक्स Event में 70 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. पूजा इनकम टैक्स Department में कार्यरत हैं. वे फिलहाल NIS पटियाला में कोच दिव्या तिवारी के मार्गदर्शन में Practice कर रही है. इस उपलब्धि पर पूजा को उनके पति गुरनाम मलिक, ससुर सुखवीर मलिक, सास सावित्री देवी, जेठ अमित मलिक ,भाई विकास बजाड़ व मां कृष्णा बाजाड़ ने बधाई दी.

कुछ का कहना ओलंपिक में दिलाएगी मेडल
कोच दिव्या तिवारी ने भी इस शानदार उपलब्धि पर पूजा को बधाई दी और कहा कि पूजा एक होनहार खिलाड़ी है. भविष्य में हमें आशा है कि पूजा ओलंपिक मेडल दिलाएगी. पूजा कुमारी जब गांव लौटी तो ग्रामीणों ने पलके बिछा कर पूजा का स्वागत किया. 70 मोटरसाइकिल और 50 से अधिक गाड़ियों से चौटाला रोड से लेकर रिसालु और फिर 25 सेक्टर भगत सिंह एंक्लेव तक पूजा की विजय यात्रा भी निकाली गई.
कड़ी मेहनत के लिए तैयार
गांव के लोगों ने पूजा को नोटों की माला पहनाकर उसका हौसला बढ़ाया. पूजा ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य भारत के लिए Olympic में स्वर्ण पदक हासिल करना है और इसके लिए उसे जितनी भी कड़ी मेहनत करनी पड़े वो इसके लिए बिल्कुल तैयार है. पूजा का कहना है कि अगली बार होने वाले नेशनल गेम्स में उन्हें अपने पदकों का रंग भी बदलना है.