हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हरियाणा के युवा वाकई कमाल कर रहे हैं और अपने कारनामों से मिसाल पेश कर रहे हैं। हाल ही में हरियाणा के फ़रीदाबाद की एक बीटेक छात्रा ने भी आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करने का काम किया है जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।
इस छात्रा का नाम वर्तिका सिंह है जो मानव रचना संस्थान से बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं और दूसरे वर्ष की छात्रा हैं। वर्तिका पढ़ाई के साथ साथ खुद के पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करना चाहती हैं इसलिए वे अपना चाय का स्टॉल भी चला रही हैं। कई लोगों के लिए वर्तिका आज प्रेरणा बन चुकी हैं।
पढ़ाई के साथ साथ चाय बेचने लगी हैं वर्तिका
वर्तिका हरियाणा के फ़रीदाबाद के मानव रचना संस्थान की छात्रा हैं और बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं। वर्तिका आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं और ये संदेश देना चाहती हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। इसलिए वर्तिका आज पढ़ाई के साथ साथ खुद का चाय स्टॉल भी चला रही हैं। दिन में वर्तिका कॉलेज जाती हैं और शाम 5.30 बजे से ग्रीनफील्ड कॉलोनी के गेट नंबर चार पर चाय की दुकान लगाती हैं। रात 10 बजे तक वर्तिका का ये स्टॉल चलता है।
वर्तिका के माता पिता बिहार में रहते हैं और जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी चाय की दुकान चला रही है तो उन्हें खुशी नहीं हुई क्योंकि वे अपनी बेटी को सरकारी नौकरी में देखना चाहते थे लेकिन वर्तिका अब इस स्टॉल को चलाने का मन बना चुकी हैं। कुछ लोग उन्हें बीटेक चायवाली का नाम भी देते हैं। वर्तिका सामान्य चाय 10 रु, और नींबू व खास मसाला चाय 20-20 रु में देती हैं। मसाला भी वे खुद से ही तैयार करती हैं।
अपने इसी काम को आगे बढ़ाना चाहती हैं वर्तिका
वर्तिका का कहना है कि वे साबित करना चाहती हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। वे अब इसी काम को आगे बढ़ाना चाहती हैं और देश विदेश में अपने आउटलेट भी खोलना चाहती हैं। उनका मकसद काम बढ़ाक