जैसा की आपको पता है भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना का काफी तेजी से चल रहा है अब ऐसे में इस परियोजना का सबसे ज्यादा लाभ राजस्थान को ही मिलने वाला है। आपको बता दे की आ रही जानकारियों के अनुसार बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों से होकर गुजरने वाली है जिसमें अजमेर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा शामिल है।
बुलेट ट्रेन का ट्रेक दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 27 से शुरू होगा इस पूरे ट्रेक की कुल लंबाई 875 किमी बताई जा रही है वहीं 875 में से 657 किमी का सफर बुलेट ट्रेन राजस्थान में ही तय करेगी। ऐसे में इस ट्रेन के राजस्थान में भी 9 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है वहीं हरियाणा के रेवाड़ी और मानेसर से होती हुई ये ट्रेन अलवर से राजस्थान में दाखिल होगी।
337 गाँव होने वाले है इस परियोजना से प्रभावित –
आ रही सभी जानकारी के अनुसार इस परियोजना से राजस्थान के 337 गाँव के प्रभावित होने की संभावना भी जताई जा रही है। बुलेट ट्रेन एक हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी रफ्तार 320 किमी प्रति घंटे होगी वहीं इस ट्रेन परियोजना से उदयपुर को भी काफी लाभ मिलने वाला है क्योकि उदयपुर में भी 8 सुरंगे बनाई जाने वाली हैं।
राजस्थान के इस ज़िले में बुलेट ट्रेन के लिए 127 किमी का ट्रेक तैयार किया जाएगा ये ट्रेन 5 नदियों के ऊपर से होकर भी गुजरने वाला है। वहीं उदयपुर में बनने वाली 8 सुरंगे भी 1 किमी से कम दूरी की होने वाली हैं और नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से दिल्ली अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरीडोर का सर्वे भी लगभग पूरा हो चुका है।
बुलेट ट्रेन का रूट हुआ प्रस्तावित –
आपको बता दे की दिल्ली अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए एक रूट प्रस्तावित किया गया है जो दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होकर गुरुग्राम में एंटर करेगा और मानेसर व रेवाड़ी से होता हुआ दिल्ली जयपुर राजमार्ग में शामिल हो जाएगा। वहीं राजस्थान में ट्रेक कि शुरुआत अलवर से ही होगी इसके बाद ये ट्रेक जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर से होता हुआ अहमदाबाद में प्रवेश करेगा।