हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% से से बढ़ाकर 38% कर दिया है. यह बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2022 से लागू होगा.
यूपी सरकार भी कर चुकी है दिवाली के तोहफे का ऐलान
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली के तोहफे का ऐलान कर चचुकी है. सीएम योगी ने सोमवार को राज्य कर्मचारी, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान किया.
नए आदेश के मुताबिक UP के कर्मचारियों को बोनस की घोषणा के साथ ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है. UP में कर्मचारियोकर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही यूपी सरकार दिवाली पर हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस भी देगी।
केंद्र सरकार भी बढ़ा चुकी है डीए
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही सितंबर के महीने में ही सरकारी कर्मचारियों के DA में इजाफा कर चुकी है. सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के साथ अब सरकारी कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी हो गया है.