मुश्किलें तो हर किसी के जीवन में होती हैं लेकिन आगे वही बढ़ पता है जो इन मुश्किलों का सामना करता है। आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे ही होनहार बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन कभी हार नहीं मानी और अब हरियाणा न्यायिक सेवा में ओबीसी वर्ग में टॉप किया है।
इस होनहार बेटे का नाम कार्तिक है जो हरियाणा के फ़रीदाबाद के रहने वाले हैं। कार्तिक ने इस परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत की है और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। हालांकि इस बीच कार्तिक के पिता का निधन भी हो गया था लेकिन कार्तिक ने हार नहीं मानी। आइए जानते हैं
हरियाणा के कार्तिक ने न्यायिक सेवा परीक्षा में किया टॉप
हाल ही में हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम सामने आया है जिसकी चर्चा हो रही है। इस परीक्षा में हरियाणा के फ़रीदाबाद के कार्तिक टॉपर बने हैं। अब हर कोई कार्तिक को बधाई दे रहा है। सितंबर में इंटरव्यू हुआ था जिसके बाद परिणाम आए हैं और कार्तिक के लिए भी ये सपने के पूरा होने जैसा ही है। इस परीक्षा के दौरान ही कार्तिक के पिता का भी निधन हो गया था लेकिन ऐसे में भी कार्तिक ने खुद को संभाला और अपने पिता और परिवार का सपना पूरा किया।
ऐसे हासिल की सफलता
कार्तिक के पिता भी पेशे से वकील थे और कार्तिक भी इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे। कार्तिक ने गुरुग्राम के कॉलेज से 5 ईयर इंटीग्रेटेड एलएलबी का कोर्स किया और इसके बाद एनएलयू दिल्ली से एलएलएम की पढ़ाई की। अपने टीचर्स का भी इस सफलता में कार्तिक अहम योगदान बताते हैं। कार्तिक ने 4-5 घंटे नियमित पढ़ाई की है और इसी के सहारे उन्हें सफलता मिली है।